होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video: शेर के बच्चे ने अपने माता-पिता को डराया, जंगल से वायरल हुआ सबसे क्यूट वीडियो

Lion Cub Video: वीडियो में आपको एक बेहद ही प्यारा शेर का बच्चा दिखाई दे रहा होगा। आप देख सकते हैं कि वह चुपके से अपने सो रहे माता-पिता के पास जाता है। इसके बाद वह कुछ ऐसी हरकत करता है कि उसके मां-बाप चौंक जाते हैं।

Lion Cub VideoLion Cub VideoLion Cub Video

शेर के बच्चे का वीडियो (एक्स)

Lion Cub Video: कहते हैं कि शेर का बच्चा कितना भी छोटा हो, लेकिन उसमें गुण अपने मां-बाप के ही होते हैं। शेर के बच्चे की दहाड़ भी काफी भयावह होती है, जिसे सुनकर जंगल के अच्छे-अच्छे जानवरों की नींद हराम हो जाती है। इसी क्रम में शेर के बच्चे का एक बेहद ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना अधिक मनमोहक है, जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लाखों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab: जैसे ही शख्स ने पेड़ पर मारी लात, होने लगी नोटों की बारिश! दूसरे शख्स ने भी किया ऐसा तो हो गया मोये-मोये

वीडियो देखकर दिल हार बैठेंगे आप

वायरल हो रहे वीडियो में आपको शेर के बच्चे की शरारत देखने को मिलेगी। सबसे मजेदार बात यह है कि इस शरारत से वह अपने मां-बाप को भी डरा देता है। वीडियो में आपको एक बेहद ही प्यारा शेर का बच्चा दिखाई दे रहा होगा। आप देख सकते हैं कि वह चुपके से अपने सो रहे माता-पिता के पास जाता है। इसके बाद वह कुछ ऐसी हरकत करता है कि उसके मां-बाप चौंक जाते हैं। देखें मनमोहक वीडियो-

End Of Feed