Video: आधार कार्ड फोटो के लिए क्‍यूट पोज देती बच्‍ची का वीडियो वायरल, यूजर्स ने दिया नया नाम- 'पारले जी गर्ल'

Viral Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ऑपरेटर जब बच्‍ची की फोटो लेने की तैयारी करता है तो गुनगुन एक छोटी सुपरमॉडल में बदल जाती है। वीडियो में वो कई तरह के क्‍यूट पोज़ देती है।

आधार कार्ड फोटो के लिए पोज़ देती बच्‍ची।
मुख्य बातें
  • आधार कार्ड के लिए फोटो खिंचवाती बच्‍ची के पोज़ पर यूजर्स फिदा
  • इंस्‍टाग्राम पर लोगों ने कई बार देखा क्‍यूट वीडियो
  • यूजर्स ने बच्‍ची को 'पारले जी गर्ल' नाम से पुकारा

Viral Video: अपने आधार कार्ड के लिए फोटो खिंचवाते समय कई बार लोगों को सीरियस दिखना होता है। मगर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्‍ची की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है। दअअसल, नन्‍हीं सी बच्‍ची आधार कार्ड के लिए फोटो खिंचवाते समय ऐसे-ऐसे पोज़ दे रही है जिसे देखकर बड़ी-बड़ी मॉडल भी शरमा जाएं। वायरल वीडियो में गुनगुन नामक बच्‍ची का आकर्षक व्यक्तित्व कैद है, जब वह आधार नामांकन केंद्र पर जाती है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ऑपरेटर जब बच्‍ची की फोटो लेने की तैयारी करता है तो गुनगुन एक छोटी सुपरमॉडल में बदल जाती है। वीडियो में वो कई तरह के क्‍यूट पोज़ देती है। चेहरे पर हाथ रखकर एक प्यारी सी मुस्कान, एक चंचल नज़र के अलावा कई बार तो वो प्‍यारा सा डांस भी करती है। बेटी का कैमरे से लगाव देख पीछे खड़े उसके माता-पिता हंसते हुए उसे धीरे से स्थिर रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ऑपरेटर धैर्यपूर्वक उसकी आधिकारिक आईडी का एक स्पष्ट शॉट कैप्चर करता है। वीडियो पर लिखा है, "आधार कार्ड फोटोशूट गलत हो गया।"

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 18.3 मिलियन बार देखा गया और कई तरह के कमेंट्स भी सामने आए। कई यूजर्स ने बच्‍ची को 'पारले जी गर्ल' का नाम भी दे दिया। एक यूजर ने लिखा, 'उसकी खुशी दर्शाती है कि माता-पिता अपने घर में स्वस्थ रिश्ते में हैं, कोई विषाक्तता नहीं, कोई चिल्लाहट नहीं, केवल प्यार और देखभाल है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पारले जी गर्ल!' तीसरे यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'बहुत प्यारा, ऐसा ही अनुभव मुझे पिछली गर्मियों में हुआ था जब मैं अपनी 2 साल से अधिक उम्र की बेटी को आधार कार्ड फोटोग्राफी के लिए ले गया था।' चौथे यूजर ने लिखा, 'आधार तस्वीर में केवल यही एक व्यक्ति प्यारा लगेगा।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'यहां तक कि वह भी जानती है कि फोटो के लिए कैसे पोज देना है और मैं अभी भी नहीं जानता।'

End Of Feed