होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गुस्से में घर छोड़ने लगी क्यूट बच्ची, मगर फिर जो हुआ हंसी ना रोक पाएंगे, देखिए मजेदार VIDEO

Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि छोटी बच्ची किसी बात पर इतनी नाराज हो गई कि घर छोड़ने का मन बना लिया। मगर बच्ची इससे पहले घर छोड़ती तभी ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर कोई हंसी नहीं रोक पाएगा।

Funny VideoFunny VideoFunny Video

गुस्से में घर छोड़कर जाने लगी क्यूट बच्ची। (Photo/Instagram)

Funny Video: सोशल मीडिया में अभी एक क्यूट बच्ची का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें छोटी बच्ची किसी बात पर इतनी नाराज हो गई कि घर छोड़ने की धमकी देने लगी। मजेदार है बच्ची बैग उठाकर घर से बाहर भी जाने लगी। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कमरे से बच्ची कंधे पर बैग रखकर गुस्से में बाहर निकलते हुए नजर आती है। घर में मौजूद माता-पिता को उसे बैग के साथ देखकर कुछ समझ नहीं आता है।

घर छोड़ने लगी क्यूट बच्ची

तभी बच्ची की मां उससे सवाल पूछती है। मजेदार है बच्ची तपाक से जवाब देती है कि वो घर छोड़कर जा रही है। इधर बच्ची के मुंह से इतना सुनना था कि तभी सभी की हंसी छूट पड़ी। इधर मां खुद को संभालते हुए उसे मजाक में ही घर छोड़कर जाने के लिए कहती है। अब बच्ची घर के बाहर कदम रखती इससे पहले तुरंत वापस आ गई। मां ने उससे वापस आने की वजह पूछी तो मजेदार जवाब मिला। बच्ची मां से कहती है कि वो खाना खाकर घर से बाहर जाएगी। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर सबसे ज्यादा हंसी आती है।

यहां एक्स पर देखें वीडियो

मालूम हो क्यूट बच्ची से जुड़ा ये मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। इसे इंस्टाग्राम पर funny_videos_1240 नाम के हैंड से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed