VIDEO: लंदन की सड़कों पर 'लंदन ठुमकदा' सॉन्ग बजते ही झूम उठे लोग, मजेदार परफॉर्मेंस से लूटी वाहवाही
London Thumakda Viral Dance Video: लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर बज रही लंदन ठुमकदा की धुन पर कोरियोग्राफर लोगों को निर्देश देते हुए दिख रही है। जिसके बाद लोगों की परफॉर्मेंस से इस डांस ने डांस पार्टी का रूप ले लिया।
लंदन में सड़क पर डांस करते लोग।
London Thumakda Viral Dance Video: कंगना रनौत की फिल्म 'Queen' के लोकप्रिय बॉलीवुड सॉन्ग लंदन ठुमकदा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर लोगों की भीड़ इसी गाने पर फुर्ती के साथ डांस करते हुए दिख रही है। ट्राफलगर स्क्वायर पर हुई इस परफार्मेंस ने लोगों का ध्यान खींचा और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीडियो को हिमानी धवन नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जिसके बाद से ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि,'ठीक है, तो जो लोग मुझे जानते हैं उनके लिए यह कोई रहस्य नहीं है कि मैं फिल्म “क्वीन” और गीत “लंदन ठुमकदा” को कितना पसंद करती हूँ! ऐसी कोई पार्टी नहीं रही जहां मैंने इस गाने पर डांस करना न छोड़ा हो। जब मैं ट्राफलगर स्क्वायर में घूम रही थी तब मेरी नजर @speakerboxparty पर पड़ी जो लोगों को डांस करा रही थी! बेशक, मैं भी इसमें शामिल हुई, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे यह गाना बजाने वाले हैं!'
कोरियोग्राफर ने कराया डांस
ट्राफलगर स्क्वायर पर बज रही लंदन ठुमकदा की धुन पर कोरियोग्राफर लोगों को निर्देश देते हुए दिख रही है। जिसके बाद लोगों की परफॉर्मेंस से इस डांस ने डांस पार्टी का रूप ले लिया। इसमें सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोग म्यूजिक को एन्जॉय करते हुए दिखे। इस ऊर्जावान डांस ने लोगों का ध्यान खींचने के साथ वहां खड़े अन्य लोगों को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो पर कई यूजर्स ने एक साथ तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'काले टी-शर्ट वाले लड़के को किसने नोटिस किया...लेकिन उसकी कोशिश पसंद आई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बीच में चश्मा लगाए हुए दिख रहीं आंटी निश्चित रूप से एक भारतीय हैं। उनके मूव्स में से एक भी गलती नही है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'पूरा लंदन ठुमकदा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: सूट-बूट में अंकल ने ढोल पर लगाए ऐसे ठुमके, देखकर लोग बोले- 'ये है असली हिंद का सितारा'
Video: इटली की पीएम मेलानी के सामने अचानक घुटने के बल बैठ गए ये प्रधानमंत्री, फिर जो हुआ देखकर चौंक गई दुनिया
लड़की ने स्कैमर के साथ कुछ ऐसे खेला खेल, फोन काट फरार हुआ स्पैम कॉलर, यूजर्स बोले - दीदी खेल गईं
Viral Post: 'हर थार के लिए एक बोलेरो है!' लापरवाह ड्राइवरों को जयपुर पुलिस ने कुछ इस तरह सिखाया सबक
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लाखों कमाने के कुछ वायरल आईडिया, लड़कों ने बताया मोटी कमाई करने का अनोखा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited