Mahira Khan ने चांद नवाब की ईद रिपोर्टिंग के वीडियो को किया रीक्रिएट, बड़ा मजेदार है VIDEO

Viral Video: इस वीडियो में भी असली वीडियो की तरह एक शख्‍स बीच में आता है जिसके बाद माहिरा चांद नवाब की तरह ही नाराज होती दिखती हैं। कैप्शन में माहिरा ने लिखा, 'ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी- चांद नवाब तो बनता है।'

माहिरा खान ने की पत्रकार चांद नवाब सी एक्टिंग।

माहिरा खान ने की पत्रकार चांद नवाब सी एक्टिंग।

Viral Video: पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का ईद के मौके पर एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ। इसमें वे रेलवे स्टेशन पर चांद नवाब की रिपोर्टिंग के सीन को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके फैन्‍स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। शानदार लाल सलवार सूट पहने माहिरा ने अपने अंदर के चांद नवाब को दिखाया। इस दौरान उनके हाथ में माइक और चेहरे पर निराशा का भाव दिखा। वीडियो में पत्रकार चांद नवाब जैसे ही अंदाज में अपनी बात कहती हुई दिख रही हैं।

इस वीडियो में भी असली वीडियो की तरह एक शख्‍स बीच में आता है जिसके बाद माहिरा चांद नवाब की तरह ही नाराज होती दिखती हैं। कैप्शन में माहिरा ने लिखा, 'ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी- चांद नवाब तो बनता है।' यूजर्स ने रील पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें से एक ने लिखा कि, '15 साल बाद भी, अभी भी प्रासंगिक है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'हमें नहीं पता था कि हमें इसकी आवश्यकता है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'बहुत अच्छा और बहुत प्यारा।'

गौरतलब है कि, सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत 2015 की फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पाकिस्तानी पत्रकार का किरदार भी रिपोर्टर चांद नवाब से प्रेरित था। एक वीडियो पत्रकार बताते हैं कि, 'मैं चांद नवाब हूँ, पेशे से पत्रकार और रिपोर्टर हं। 2008 में, मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर आया था जिसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद के त्यौहार की धूम-धाम की रिपोर्टिंग करते समय लड़खड़ा गया था। रिपोर्टिंग करते समय, मुझे लोगों ने बीच-बीच में टोका-टाकी की, मेरी लड़खड़ाहट और लगातार चिड़चिड़ाहट ने इस वीडियो को वायरल कर दिया जिसे यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों बार देखा गया। 2016 में मेरी लोकप्रियता फिर से बढ़ गई जब मेरे वायरल वीडियो ने भारतीय फिल्म निर्माता कबीर खान को अपनी 2015 की ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार बनाने के लिए प्रेरित किया। मुझे भारत और पाकिस्तान से बहुत प्यार और प्रशंसा मिली, खासकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बजरंगी भाईजान के अन्य कलाकारों से।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited