आदमी ने प्लास्टिक की बोतल से पकड़ा कोबरा, हैरान कर देने वाला Video इंटरनेट पर वायरल
Viral Video: इस वीडियो में, आदमी बिना ढक्कन वाली प्लास्टिक की बोतल पकड़े हुए और उसके खुले सिरे को कोबरा के पास रखता हुआ दिखाई दे रहा है। सांप को बोतल का अहसास होने के बाद वो एक और फुफकार के साथ प्रतिक्रिया करता है।

बोतल में सांप पकड़ता शख्स।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स कोबरा को संभालते हुए दिख रहा है। इस अविश्वसनीय पल को कैद करने वाले एक वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है। इसने दर्शकों को उस व्यक्ति के साहस और त्वरित सोच से हैरान और चकित कर दिया है। वीडियो को मूल रूप से एक्स पर साझा किया गया था। इसमें कोबरा को पकड़ने की कोशिश करते शख्स ने फुफकार से बिना डरे उस पर नियंत्रण किया। आक्रामक रुख के बावजूद, आदमी शांत रहता है और सावधानी से अपने अगले कदम की रणनीति बनाता है।
इस वीडियो में, आदमी बिना ढक्कन वाली प्लास्टिक की बोतल पकड़े हुए और उसके खुले सिरे को कोबरा के पास रखता हुआ दिखाई दे रहा है। सांप को बोतल का अहसास होने के बाद वो एक और फुफकार के साथ प्रतिक्रिया करता है मगर आदमी हार नहीं मानता, वह बोतल को सांप के सामने मंडराता रहता है। पहले तो कोबरा बोतल में नहीं जाता है मगर फिर कई प्रयासों के बाद, कोबरा हमला करने के बजाय अचानक अपना सिर घुमाता है और धीरे-धीरे बोतल की संकरी जगह में घुस जाता है।
बोतल में सांप सुरक्षित रहे इसलिए व्यक्ति बाद में बोतल में छोटे-छोटे छेद कर देता है। इससे हवा का संचार होता रहता है और यह सुनिश्चित हो जाता है कि कोबरा को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल रही है। वीडियो के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा है, 'सांप पकड़ने का दिलचस्प तरीका।' इसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा है कि, 'वाह, यह बहुत चतुराईपूर्ण है!' दूसरे ने कहा कि, 'अविश्वसनीय! यह चीज़ पानी की बोतल के खुले हिस्से में फंसी हुई है।' वहीं, तीसरे यूजर ने कहा कि, 'दुनिया में इतना पैसा नहीं है कि मैं वह काम कर सकूं।' एक अन्य ने कहा कि, 'सांप की स्वाभाविक जिज्ञासा और आश्रय लेने की प्रवृत्ति के कारण बोतल से सांप को पकड़ना आश्चर्यजनक रूप से प्रभावी है। सांप अक्सर छोटे, अंधेरे स्थानों की तलाश करते हैं जो बिलों या छिपने के स्थानों से मिलते जुलते हैं जिनका उपयोग वे जंगल में कर सकते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Makeup Artist पर चढ़ा Thalapathy का खुमार, ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स बोले - इसने तो दिमाग का दही कर डाला

Ajab Gajab: थाईलैंड में मिलेगा रसीले फल का असली स्वाद, यहां मिलता है बिना गुठली वाला आम, यकीन न आए देख लीजिए वीडियो

Stunt Video: ऑटो से छपरी जैसा कर रहा था स्टंट, तभी साइकिल वाले टकराया और फिर, यूजर्स बोले - ऐसे लोगों का इलाज जरूरी

व्हील चेयर पर बैठकर शख्स ने की बंजी जम्पिंग, जज्बा देख गौतम अडानी भी हुए जबरा फैन, शेयर किया वीडियो

chatGPT के 'घिबली वर्जन' ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, नए अवतार से बनी हर फोटो उड़ा रही गर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited