होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

OMG: शख्स ने मात्र 35 सेकंड में काट दिए 20 KG टमाटर, Video देख लोग बोले- मशीन को भी कर दिया फेल

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े से बर्तन में खूब सारे लाल टमाटर रखे हुए हैं। आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने एक ही हाथ में दो चाकू पकड़ा हुआ है। इसके बाद इन्हीं चाकुओं से पूरी फुर्ती लगाकर वह टमाटरों को काटना शुरू करता है।

tomatotomatotomato

टमाटर काटने की तेजी (इंस्टाग्राम)

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। इनमें से कुछ वीडियो जहां लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं, तो कई वीडियो देख लोगों को यकीन नहीं हो पाता है। आपने देखा होगा कि 3 से 4 टमाटर काटने में भी लोगों को दो-तीन मिनट लग जाते है। वहीं, ज्यादा टमाटर काटने के लिए आजकल लोग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, वह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर रहा है। यह वीडियो ऐसा है, जिसमें आप एक बंदे का टैलेंट देखकर हैरान रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें - लड़की ने स्कैमर के साथ कुछ ऐसे खेला खेल, फोन काट फरार हुआ स्पैम कॉलर, यूजर्स बोले - दीदी खेल गईं

वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक शख्स ने 35 सेकंड में 20 किलो टमाटर काट डाले। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस हैरान करने वाले कारनामे को शख्स ने हाथ से किया है। इस शख्स के कारनामे को देख इंटरनेट की दुनिया के लोग हैरत में पड़ गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े से बर्तन में खूब सारे लाल टमाटर रखे हुए हैं। आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने एक ही हाथ में दो चाकू पकड़ा हुआ है। इसके बाद इन्हीं चाकुओं से पूरी फुर्ती लगाकर वह टमाटरों को काटना शुरू करता है। देखें वीडियो-

End Of Feed