VIDEO: 'आमरस पीने का तरीका थोड़ा Casual है...', शख्स के अनोखे अंदाज पर यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
Viral Video: सोशल मीडिया पर आमरस पीते हुए एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आप उस शख्स के मजेदार अंदाज को देख ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे।
आमरस पीता शख्स।
Viral Video: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और कुछ ही समय में आम भी बाजार में बिकने लगेंगे। वैसे देखा जाए तो गर्मियों में आम खाने का क्रेज हर किसी उम्र के लोगों में देखा जा सकता है फिर चाहे वो बच्चे, बड़े, जवान या बूढ़े ही क्यों न हो। आम से लेकर आमरस तक और आम के अचार से लेकर मैंगोशेक तक..आम से बनी हर चीज बड़े ही खास तरीके से खाई जाती है। हालांकि आम का सीजन आए, लोग आम खरीदकर घर लाएं इससे पहले ही एक शख्स का आमरस पीते हुए ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि इसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने आमरस पीने वाले शख्स को मैंगोमैन कहा तो किसी ने कहा कि 'ये है असली आम आदमी।'
वायरल हो रहा है वीडियो
इंस्टाग्राम पर indianshitposts नामक हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सफेद कपड़े में एक शख्स जमीन पर बैठा है और कटोरी भरकर आमरस पी रहा है। उसकी कटोरी से लगातार आमरस की बारिश हो रही है क्योंकि उस कटोरी से लगकर आमरस भरा फ्राईपैन के आकार का बर्तन लगा हुआ है जो कि, कोई धर्माचार्य पकड़े हैं। वहीं, उन महात्मा जी के हाथ में बर्तन से भी आमरस की लगातार बारिश हो रही है क्योंकि उसके ऊपर एक और बर्तन से आमरस झर-झरकर बह रहा है। आमरस की ऐसी दीवानगी और ऐसा क्रेज देख लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited