Video: बाइक खरीदने पर बुला लाया नए जमाने के 'पंडितजी', फिर उन्होंने जो मंत्र पढ़ा.. सुनकर हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा

Pandit Funny Video: शख्स ने नई बाइक खरीदी तो उसका पूजा-पाठ करवाने के लिए मॉर्डन जमाने के पंडितजी को बुला लाया। इसके बाद पंडित जी ने जो-जो मंत्र पढ़ा उसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट सकती है। पंडितजी ने बहुत ही फनी अंदाज में बेहद ही मजेदार मंत्र पढ़ा।

नई बाइक (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फनी वीडियो
  • शख्स खरीदकर लाया था नई-नई बाइक
  • पूजा-पाठ के लिए बुला लाया फनी पंडितजी

Pandit Funny Video: घर में कोई नया सामान या नई गाड़ी खरीदने पर लोग उसका पूजा-पाठ करवाते हैं। इस दौरान पंडित जी आकर मंत्र इत्यादि पढ़ते हैं। एक शख्स ने नई बाइक खरीदने के बाद ऐसा ही किया। शख्स ने नई बाइक खरीदी तो उसका पूजा-पाठ करवाने के लिए मॉर्डन जमाने के पंडितजी को बुला लिया। इसके बाद वह पंडितजी जिस तरह के मंत्र पढ़ते हैं, उसे सुनकर आपका हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा। इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

संबंधित खबरें

पंडित ने पढ़ा बहुत ही मजेदार मंत्र

संबंधित खबरें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स TVS कंपनी की अपाचे बाइक खरीदता है। इसके बाद वह अपनी नई बाइक का पूजा-पाठ करवाने के लिए उसे मंदिर लेकर जाता है। वहां पर वह एक मॉर्डन जमाने के पंडितजी को बुलाता है। पंडितजी सबसे पहले शख्स को नारियल समेत पूठा-पाठ की कई सामग्री लाने को कहते हैं। इसके बाद शख्स पूजा की सामाग्री लाता है। जिसे लेकर पंडितजी मंत्रोच्चारण करने लगते हैं। फिर पंडितजी जिस-जिस तरह के मंत्र पढ़ते हैं उसे सुनकर किसी के लिए भी अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed