Viral Video: जमीन से जंप मारकर लकड़ी के पोल पर चढ़ गया शख्स, साइकिल से बनाया ऐसा बैलेंस देखकर हैरान हुए लोग

Stunt Video: वीडियो में एक स्टंटमैन ऐसी गजब की कलाकारी दिखाता है, जिसे देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। आप देख सकते हैं कि स्टैंटमैन बिना लड़खड़ाए लकड़ी के पोल पर साइकिल को एक टायर पर खड़ा कर देता है। शख्स का स्टंट देखकर वहां मौजूद लोग ताली पीटने पर मजबूर हो जाते हैं।

साइकिल स्टंट वीडियो

मुख्य बातें
  • हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
  • साइकिल से गजब का स्टंट करता है शख्स
  • बैलेंस देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Stunt Video: सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आपने कई बार सर्कस में साइकिल से स्टंट करने की कला देखी होगी। साइकिल से स्टंट करने वाला शख्स इस दौरान गजब की कला दिखाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्टंटमैन ऐसी गजब की कलाकारी दिखाता है, जिसे देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। आप देख सकते हैं कि स्टैंटमैन बिना लड़खड़ाए लकड़ी के पोल पर साइकिल को एक टायर पर खड़ा कर देता है।

संबंधित खबरें

साइकिल से जबरदस्त स्टंट

संबंधित खबरें

यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए हैं। आप देख सकते हैं स्टंटमैन साइकिल लेकर जमीन पर खड़ा है। वह साइकिल को पोल पर चढ़ाने के बारे में सोचता है। इसके बाद वह आश्चर्यचकित तरीके से साइकिल से जंप लगा देता है। आपको देखकर हैरानी होगी कि एक ही बार में स्टंटमैन साइकिल को लकड़ी के पोल पर फंसा देता है। इसके बाद धीरे-धीरे करके साइकिल के पिछले टायर को पोल पर पहुंचा देता है। वह अंत में साइकिल के पिछले टायर के सहारे पोल पर खड़ा हो जाता है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed