Video: कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट में शख्‍स ने घुटनों के बल बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, क्यूट मोमेंट हो रहा वायरल

Viral Video: डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने हिट गाने ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स के प्रदर्शन के दौरान, कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने कुछ पल के लिए ब्रेक लिया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि बैंड को अपनी प्रस्तुति समाप्त करनी होगी।

कोल्‍डप्‍ले कॉन्‍सर्ट में लड़के ने लड़की को किया प्रपोज।

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट की बहुत चर्चा हो रही है। ऐसे में ये एक कपल के लिए उस वक्‍त कभी न भूल पाने वाला पल बन गया, जब एक लड़के ने हजारों की भीड़ के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। प्रपोजल का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अदिति बर्दिया नामक यूजर ने एक्‍स पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि, यह एक बेहतरीन प्रपोजल हो सकता था, लेकिन क्रिस मार्टिन ने बुमराह के बारे में बात करने का फैसला किया।'

डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने हिट गाने ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स के प्रदर्शन के दौरान, कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने कुछ पल के लिए ब्रेक लिया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि बैंड को अपनी प्रस्तुति समाप्त करनी होगी क्योंकि भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह क्रिकेट खेलने के लिए बैकस्टेज इंतज़ार कर रहे थे। मार्टिन ने मज़ाक में कहा कि बुमराह उन्हें गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक थे, जिससे भीड़ हंसने लगी। जब दर्शक लाइट मोमेंट में मौज-मस्ती कर रहे थे तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने का मौका मिल गया। म्‍यूजिक और हंसी के बीच वह हाथ में अंगूठी लेकर घुटनों के बल बैठा और प्रपोज कर दिया। ये देख लड़की ने भी देर नहीं की और 'हां' कह दिया। इतने में ही भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं, जिससे जोड़े के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। उनकी चमकदार मुस्कुराहट उनकी खुशी और उत्साह को बयां कर रही थी, जिससे यह क्षण और भी खास बन गया।

वीडियो को देखने के बाद इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'यह कितना जादुई पल था! क्रिस मार्टिन की टाइमिंग इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे बहुत अच्छा लगा कि जिस तरह से भीड़ ने प्रपोजल के पल को अपनाया, वह दिल को छू लेने वाला नजारा था।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में यह प्रपोजल किसी सपने से कम नहीं है।'

End Of Feed