होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मौत को टक से छूकर लौटा शख्स, दिलेरी देख कंपकंपी आ जाएगी, देखें ये दिल दहला देने वाला वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डालता है और कुछ समय बाद सही सलामत वापस निकाल लेता है। अब इसे आप भगवान की मेहरबानी कहेंगे या शख्स की दिलेरी, खुद ही देख लीजिए ये पूरी वीडियो...

Viral_Video (53)Viral_Video (53)Viral_Video (53)

मगरमच्छ के मुंह में शख्स ने डाला अपना सिर (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स ने मगरमच्छ के मुंह में डाला अपना सिर
  • दिलेरी देख कर हो जाएंगे हैरान
  • वायरल हो रहा ये दिल दहला देने वाला वीडियो

Crocodile and Man Viral Video: आप सभी ने सलमान खान अभिनीत 'किक' फिल्म देखी है, उस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग है 'मौत को टक से छूकर वापस आ सकता हूं'। बिल्कुल ऐसी ही कहानी इस वीडियो की है, जिसमें दिख रहा शख्स मौत को टक से छूकर वापस आ जाता है। यकीन नहीं आता तो खुद ही देख लीजिए ये पूरा वीडियो...

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डाल देता है। इतना ही नहीं, अपना सिर कुछ सेकंड तक के लिए उसी तरह उसके मुंह में रखता है और फिर सही सलामत बाहर निकालता है। तब तक मगरमच्छ अपना मुंह खुला रखता है। अब ऐसे में आप इस वीडियो (Viral Video) को देखकर क्या कहेंगे, यह उस इंसान की दिलेरी नहीं तो और क्या है। शख्स का यह वीडियो हैरान कर देने वाला है, जिसे देखने के बाद आप अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे।

End Of Feed