Video: तालाब में मजे से वीडियो बनवा रहा था शख्स, अचानक हाथ में आई ऐसी चीज जिसे देख दिल दहल जाएगा
Viral Video: एक सप्ताह पहले सामने आए इस वीडियो को हजारों लाइक मिल चुके हैं और इंस्टाग्राम पर इसे 10 लाख बार रीशेयर किया जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तालाब में नहा रहा शख्स।
Viral Video: नदियों और झीलों में तैरते समय कई लोग मजेदार वीडियो बनवाते हैं और फिर उनको शेयर करते हैं। हालांकि, पानी की सतह के नीचे के खतरे को भांपे बिना लोग उसमें तैरते रहते हैं। अगर पानी साफ है तो चीजें बिल्कुल स्पष्ट दिख जाती हैं मगर यदि पानी मटमैला हुआ तो शायद खतरनाक जीव भी नहीं दिखते। ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ जो तालाब में नहाते समय वीडियो बनवा रहा था। अचानक उसका हाथ जब पानी में अंदर गया तो उसके हाथ में मगरमच्छ आ गया। जिसे देखकर वो तुरंत पानी से बाहर आ गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मगरमच्छ की उपस्थिति में पानी से आदमी को जिंदा बाहर आते देख यूजर्स भी हैरान हो गए।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पानी में शख्स पहले तो वो छप-छप कर रहा होता है। इस दौरान उसका दोस्त उसका वीडियो बना रहा होता है। जब वह इधर-उधर घूम रहा था, तो अचानक उसे कुछ असामान्य दिखाई दिया। जब उसने अपने हाथ पानी से बाहर निकाले, तो उसने देखा कि उसके हाथों में एक मगरमच्छ का बच्चा है। इसके बाद, उसने मगरमच्छ को वापस पानी में फेंक दिया। घबराकर वह चिल्लाया और भागने के लिए दौड़ा। खतरे से बाल-बाल बचता हुआ वह आदमी फिर नाव पर कूद गया।
वीडियो के साथ कैप्शन भी शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि, 'बहुत भयानक! मीडिया लूना के समुद्र तटों पर नहाते समय एक व्यक्ति को मगरमच्छ का सामना करना पड़ा। प्रकृति में आनंद के एक पल के रूप में शुरू हुआ यह पल मीडिया लूना के समुद्र तटों पर मौजूद एक व्यक्ति के लिए लगभग त्रासदी में समाप्त हो गया। वह व्यक्ति, जो परिदृश्य की सुंदरता और पानी की शांति को रिकॉर्ड करने के लिए नाव से उतरा था, उस समय आतंक के कुछ सेकंड जीया, जब अप्रत्याशित रूप से, वह एक मगरमच्छ से टकराया जो उसे काटने वाला था।'
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। एक यूजर ने लिखा कि, 'शुक्र है कि यह छोटा था, अन्यथा कहानी अलग होती।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'बधाई हो, आपको अपना जीवन जीने का एक और मौका मिला।' तीसरे ने कहा कि, 'सौभाग्य से, वह छोटा था और उसे कुछ नहीं हुआ।' एक अन्य दर्शक ने बताया, 'मैं ऐसे पानी में नहीं जाता, जहां मैं अपने पैरों को न देख सकूं, इसलिए नहीं कि मैं तैरना नहीं जानता, बल्कि इसलिए कि मुझे यह सोचकर चिंता होती है कि मैं किस पर पैर रख रहा हूं।' एक सप्ताह पहले सामने आए इस वीडियो को हजारों लाइक मिल चुके हैं और इंस्टाग्राम पर इसे 10 लाख बार रीशेयर किया जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, मगर बेटा गणित का 5 भी नहीं ढूंढ़ पाया, क्या आपमें है दम

Video: दुल्हन ने किया मना तो सालियों को रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, इसके बाद जो हुआ जिंदगीभर पछताएगा

Desi Jugaad: काला हो चुके तवा को मांजने का देसी जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे हैरान, पल भर में हो गया साफ

Shocking video: जिस चोटिल सांप को मरहम पट्टी कर किया जिंदा, उसी ने शख्स को काट खाया, देखकर कांप उठेंगे

Brain Test: बीरबल भी बादशाह की भीड़ में शहंशाह नहीं खोज पाया, कोई सिकंदर ही होगा कामयाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited