Viral Video: मेंढक ने किया खतरनाक अटैक तो शख्‍स ने ऐसे लिया बदला, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया पर मेंढक का एक वी‍डियो काफी चर्चा में आ गया है जिसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी छूट गई है। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी मौज ले रहे हैं।

मेंढक से बदला।

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई सारे वीडियो आपने देखे होंगे। किसी वीडियो में जानवर खेलते नजर आते हैं तो किसी में उनकी भयंकर मस्‍ती नजर आती है। ऐसा ही एक वीडियो मेंढक का सामने आया है। जिसमें मेढक एक शख्‍स के मजाक को सीरियस ले लेता है और फिर उसके ऊपर अटैक कर देता है। लेकिन शख्‍स भी कम नहीं था उसने अटैक के ठीक बाद मेंढक से बदला ले लिया। हालांकि जिस अंदाज से उसने मेंढक से बदला लिया वो देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है। वी‍डियो पर यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज कमेंट भी किए हैं। इअन कमेंट को पढ़कर आपके मनोरंजन का मजा भी दोगुना हो जाएगा।

वायरल हो रहा वीडियो

मेंढक का ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर vijay_mudunuri नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी में पड़े मेंढक के पास जाकर एक शख्‍स पहले उसे Hi बोलता है और अपना हाथ उसकी ओर बढ़ाता है। ये देखने के बाद मेंढक को गुस्‍सा आ जाता है और वो शख्‍स पर जोरदार हमला कर उसका हाथ अपने मुंह से दबा लेता है। जैसे ही शख्‍स हाथ झटक कर मेंढक से आजादी पाता है तो मेंढक पीठ के बल गिगर जाता है और उसे पड़ा देख शख्‍स मेंढक को जोरदार गुदगुदी कर अपना बदला लेता है। ये देखते ही यूजर्स को काफी ज्‍यादा हंसी आ जाती है।

यूजर्स ने किए कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने अलग-अलग अंदाज में वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'ओह माई गॉड, तुमको खेलने के लिए यही मिला था।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'भाई ये मेंढक भी कह रहा होगा, क्‍या मैं तुम्‍हारे लिए मजाक हूं।' तीसरे यूजर ने मेंढक के हवाले कहा कि,'अच्‍छा हुआ मरा नहीं, नहीं तो हंसा-हंसा कर मार देता।'

End Of Feed