Video: शख्स ने हाथ पर बनवाया दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल का टैटू, यूजर्स बोले- 'बहुत जल्‍द कवर-अप करवाएगा'

Viral Video : महेश चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर टैटू दिखाने वाला एक वीडियो पोस्ट किया। क्लिप की शुरुआत में टैटू पार्लर में जाते व्‍यक्ति को दिखाया गया है और तभी रिसेप्शनिस्ट से चंद्रिका गेरा दीक्षित का चेहरा अपने हाथ पर टैटू बनवाने के लिए कहता है।

शख्स के हाथ पर बना टैटू।

शख्स के हाथ पर बना टैटू।

Viral Video: चंद्रिका गेरा दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दिल्ली के सैनिक विहार में एक स्‍टॉल पर वड़ा पाव बेचने वाली चंद्रिका गेरा दीक्षित अब बिग बॉस के घर भी पहुंच चुकी हैं। उनके झगड़े के कई वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सर्च करना शुरू किया। हालां‍कि, ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि हाल ही में उनके फैन का एक व‍ीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो उनके चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाता नजर आ रहा है।
महेश चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर टैटू दिखाने वाला एक वीडियो पोस्ट किया। क्लिप की शुरुआत में टैटू पार्लर में जाते व्‍यक्ति को दिखाया गया है और तभी रिसेप्शनिस्ट से चंद्रिका गेरा दीक्षित का चेहरा अपने हाथ पर टैटू बनवाने के लिए कहता है। दावा है कि, शख्‍स जब बेरोजगार था, तो उसे चंद्रिका दीक्षित से प्रेरणा मिली थी। वह व्यक्ति वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु मानता है और उसके नक्शेकदम पर चलते हुए उसने वड़ा पाव का स्टॉल खोलने का फैसला किया।
यह वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था। शेयर किए जाने के बाद से इसे 10 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। शेयर किए जाने पर इस पर कई लाइक और कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि, 'यही कारण है कि शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'भाई को इसका पछतावा होगा।' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'कवर-अप टैटू जल्द ही आ रहा है।'
बता दें कि, रियलिटी शो बिग बॉस का तीसरा सीजन एक्‍टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग शो में चंद्रिका ने खुलासा किया कि वह वड़ा पाव बेचकर प्रतिदिन ₹ 40,000 कमाती हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में प्रवेश करने से पहले चंद्रिका ने पिंकविला से बात की कि वह शो क्यों कर रही हैं। वहीं, एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि, 'लोगों को टिप्पणी करने के लिए बनाया गया है। कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। अक्सर, लोग दूसरों की कहानियों और संघर्षों के बारे में जाने बिना उनके जीवन पर टिप्पणी करते हैं। यह मेरे लिए बहुत मनोरंजक है क्योंकि लोग मेरे बारे में कुछ भी जाने बिना इतनी जल्दी मेरे बारे में धारणा बना लेते हैं। मैं ऐसा कभी किसी और के लिए नहीं करती। आप लोगों को जाने बिना उन्हें कैसे जज कर सकते हैं?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited