Viral Video: रील बनाने के लिए शख्‍स ने ट्रेन का सीट कवर फाड़ा, खिड़की से फेंका तो भड़के यूजर्स

Viral Video: लोगों ने कयास लगाते हुए कहा कि शायद वो शख्‍स रील बनाने के लिए ऐसा कर रहा है। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है मगर इस वीडियो की आलोचना काफी हो रही है।

ट्रेन की सीट फाड़ता शख्‍स।

ट्रेन की सीट फाड़ता शख्‍स।

Viral Video: भारतीय रेलवे के कई वीडियो सोशल मीडिया अक्सर वायरल होते रहते हैं। कभी भीड़भाड़, साफ-सफाई की कमी तो कभी भोजना संबंधी खामियों को दर्शाया जाता है। मगर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर एक बहस को जन्‍म दे दिया है। दरअसल, इस वीडियो में एक युवक भारतीय रेलवे के कोच के अंदर सीट कवर को फाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं शख्‍स ने सीट का कवर चलती ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंक दिया। यह घटना रात की प्रतीत होती है, जिसमें शख्‍स सीट फाड़ते समय मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है।

गौरतलब है कि, लोगों ने कयास लगाते हुए कहा कि शायद वो शख्‍स रील बनाने के लिए ऐसा कर रहा है। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है मगर इस वीडियो की आलोचना काफी हो रही है। सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को कैप्‍शन दिया गया है- 'वही व्यक्ति बाद में एक यूट्यूबर से बात करेगा, सरकार को दोषी ठहराएगा और रेलवे की खराब स्थिति के बारे में शिकायत करेगा।' बहरहाल, भारतीय रेलवे ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।

बता दें कि, यात्रियों की इस अराजकता की यह कोई अकेली घटना नहीं है। उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां यात्रियों ने अंत्योदय एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की थी। बंद दरवाजों से परेशान होकर यात्रियों ने ट्रेन के प्रवेश द्वार पर लगे शीशे को पत्थर से तोड़ दिया। वायरल वीडियो में कुछ लोग खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर उसके खुले हिस्से से ट्रेन में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'मनकापुर रेलवे स्टेशन पर 15101 अंत्योदय एक्सप्रेस का गेट न खुलने से गुस्साए यात्रियों ने कोच पर पथराव कर दिया, जिससे कांच टूट गया और ट्रेन में भगदड़ मच गई, ट्रेन छपरा से मुंबई जा रही थी।' टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अधिकारियों ने बताया था, 'चूंकि ट्रेन में बहुत अधिक भीड़ थी, इसलिए अंदर बैठे यात्रियों ने कोच को अंदर से बंद कर लिया था, ताकि अतिरिक्त यात्रियों को चढ़ने से रोका जा सके। इस हरकत से बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे यात्री भड़क गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited