Video: फ्रिज में रखे बासी चिकन की असलियत भयावह! खाने से पहले माइक्रोस्कोप में किया चेक, रेंगते नजर आए हजारों कीड़े

Viral Video: शख्स सबसे पहले फ्रिज में रखा बासी चिकन बाहर निकालता है। अब उसके दिमाग में न जाने क्या सूझता है कि वह खाने से पहले उसे माइक्रोस्कोप से देखने लगता है।

बासी चिकन का वीडियो (इंस्टाग्राम)

Viral Video: कई बार जब खाना बच जाता है तो उसे हम फ्रिज में रख देते हैं। इसके बाद उसी खाने को अगले दिन फ्रिज से निकालकर गर्म करके वापस खा लेते हैं। कई बार तो लोग दो-तीन दिन का बासी खाना भी फ्रिज से निकालकर खा लेते हैं। लोगों को लगता है कि फ्रिज में रखे होने की वजह से खाना खराब नहीं हुआ होगा। हालांकि, इसकी असलियत देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी। सोशल मीडिया पर एक बहुत ही भयावह वीडियो वायरल हो रहा है।

हैरान करने वाला वीडियो

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स सबसे पहले फ्रिज में रखा बासी चिकन बाहर निकालता है। अब उसके दिमाग में न जाने क्या सूझता है कि वह खाने से पहले उसे माइक्रोस्कोप से देखने लगता है। आप देख सकते हैं कि वह चिकन करी का थोड़ा सा पार्ट टेस्टिंग स्लाइड पर रखता है और फिर माइक्रोस्कोप से उसमें देखता है। माइक्रोस्कोप से शख्स को जो नजर आता है, उसे देखकर आपकी भी हालत खराब हो जाएगी। सबसे पहले आप यह वीडियो देखें-

End Of Feed