Viral Video: बासी रोटियों की नूडल्‍स बनाकर शख्‍स ने तैयार की नई रेसिपी, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी

Viral Video: ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @dietitianmacsingh हैंडल से शेयर की गई है। इसमें बची हुई चपातियों को नूडल जैसी स्ट्रिप्स में बदलना दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस डिश और इसके नाम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर दिखी रोटी मैगी की रेसिपी।
Viral Video: मैगी की गिनती उन चंद रेडी टू ईट फूड प्रोडक्‍ट्स में की जाती है जो हर आयु वर्ग के लोगों का पसंदीदा आरामदायक भोजन है। मैगी खाने के नफा-नुकसान के बारे में अक्‍सर सोशल मीडिया पर बहस होती रहती है। मगर इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद यूजर्स का दिमाग हिल गया है। यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ है और इसे "रोटी मैगी" का नाम दिया गया है। कहानी में ट्विस्‍ट तो ये है कि, इसमें नूडल्स की जगह बासी रोटियां इस्‍तेमाल की गई हैं।

कुछ इस तरह की है रेसिपी

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @dietitianmacsingh हैंडल से शेयर की गई है। इसमें बची हुई चपातियों को नूडल जैसी स्ट्रिप्स में बदलना दिखाया गया है। सबसे पहले बासी रोटियों को काटकर शुरू एक बर्तन में तेल गर्म करते हैं। प्याज, हरी मिर्च और टमाटर प्यूरी को भूनते हुए, स्वाद बढ़ाने के लिए लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक जैसे मसाले मिलाए जाते हैं। बाद में रोटी की स्ट्रिप्स को परोसने से पहले सॉस के साथ मिलाते हैं, जो मैगी नूडल्स का एक स्वस्थ विकल्प प्रस्तुत करता है। देखते ही देखते ये रेसिपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी व्‍यूज और लाइक्‍स बटोरे।

यूजर्स में छिड़ी बहस

इस रेसिपी का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ गई कि, क्‍या वाकई रोटी मैगी जैसी कोई चीज होनी चाहिए या नहीं ?
End Of Feed