Video: अजगर के अंडों को उठाने की कर रहा था कोशिश, खूंखार जीव ने ऐसे किया हमला देखकर चीख पड़ेंगे

Viral Video: इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में एक शख्स अपने पाले अजगर के अंडों को उठाते नजर आ रहा है। इसके बाद अजगर शख्स पर खूंखार तरीके से हमला करता है। अगर शख्स सही समय पर पीछे नहीं हटता तो उसके साथ कुछ भी हादसा हो सकता था।

python

अजगर का हमला (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
  • अजगर ने किया शख्स पर हमला
  • पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो

Viral Video: बड़े-बुजर्ग कहते हैं कि सांप और अजगर से कोसों दूर रहना चाहिए। सरीसृप वर्ग के जीवोंं में अजगर काफी ज्यादा खूंखार होते हैं। कई बार तो यह जानवरों को जिंदा लील जाते हैं। इंसानों को भी इनसे बचकर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, धरती पर कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें सांप और अजगर पालने का शौक होता है। कई बार यह शौक मुसीबत में भी बदल जाता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

अजगर ने अपने मालिक पर ही कर दिया हमला

वीडियो में एक शख्स अपने पाले हुए अजगर के अंडों को उठाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इसके बाद अजगर अपने मालिक पर जानलेवा हमला कर देता है। वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिया है। वीडियो को Jay Brewer नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किा है। जे ब्रेवर 'द रेप्टाइल ज़ू' के संस्थापक है। आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरीसृप जीवों के रोमांचक और दिलचस्प वीडियो देख सकते हैं। कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें वह विशालकाय अजगरों (Huge Pythons) की पूंछ पकड़कर उनसे खिलवाड़ करते दिख जाएंगे। देखें वीडियो-

इसके अलावा कई वीडियो ऐसे नजर आएंगे, जिसमें वह रैट स्नेक को संभालते नजर आ जाएंगे। कई वीडियो में आप उन्हें सरीसृपों के साथ बात करते देख सकते हैं। हालांकि, इस वीडियो में वह अजगर के अंडे उठाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अजगर उन पर बहुत ही खूंखार तरीके से अटैक करता है। वह तो जे ब्रेवर की किस्मत अच्छी थी कि वह समय रहते अजगर के हमले से बच जाते हैं। वरना उनके साथ बुरा हादसा भी हो सकता था। वीडियो को अपने इंस्टग्राम पेज पर शेयर करते हुए जे ब्रेवर ने कैप्शन लिखा, 'कभी-कभी जालीदार अजगर के अंडों को बचाना एक साहसी काम हो सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जो करता हूं मैं उससे प्यार करता हूं!'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited