Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में हैंडल पर लटककर शख्स ने किया झन्नाटेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'अनरियल क्रू' नामक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें शख्स को मुंबई लोकल ट्रेन में उसके अनोखा स्टंट करते देखा जा सकता है। सितंबर में पोस्ट किया गया यह वीडियो हाल ही में वायरल हुआ।
डांस करता शख्स।
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने लोगों को अजब-गजब स्थिति में रील बनाते तो खूब देखा होगा। आजकल रील्स के दीवाने लोगों ने पब्लिक प्लेस और व्हीकल्स को रील बनाने का नया अड्डा बना लिया है। कुछ क्रिएटर व्यूज और लाइक पाने की अंधी दौड़ में इस कदर दीवाने हो चुके हैं कि, जिसे जहां जगह मिलती है वहीं रील बनाने लगता है। ये सिलसिला दिल्ली मेट्रो से होते हुए अब मुंबई लोकल तक पहुंच चुका है। हालांकि रेलवे अधिकारियों को अपने परिसर में फिल्म बनाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है, लेकिन कंटेंट क्रिएटर अक्सर इस नियम का उल्लंघन करते हैं। नियम तोड़ने के अलावा, कुछ क्रिएटर जोखिम भरे स्टंट तक करने लगते हैं जिससे अधिकारियों और जनता दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ताजा वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन से सामने आया है जिसमें एक शख्स को डांस करते हुए देखा जा सकता है।
हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'अनरियल क्रू' नामक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें शख्स को मुंबई लोकल ट्रेन में उसके अनोखा स्टंट करते देखा जा सकता है। सितंबर में पोस्ट किया गया यह वीडियो हाल ही में वायरल हुआ, जिसे लगभग 30 मिलियन बार देखा गया क्योंकि यूजर्स ने इस अनोखे डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर भीड़ भरी ट्रेन की बोगी के अंदर हैंडल पर पकड़कर डांस किया। ये देखने के बाद यूजर्स प्रतिक्रिया देने को मजबूर हो गए।
वीडियो की शुरुआत में युवक कैमरे के सामने 'यो यो' इशारा करता है, फिर पीछे हटता है, कूदता है और ट्रेन की रेलिंग पकड़ लेता है। दो दोस्तों की मदद से वह अपने शरीर को घुमाता है और एक ऐसा घुमाव करता है, जिसे देखकर साथी यात्री और यहां तक यूजर्स भी हैरान रह जाते हैं। ट्रेन में मौजूद कई कई यात्रियों को इस डांस ने हैरत में डाल दिया तो वहीं कई यात्री दूर से देख रहे थे और अनदेखा करने का प्रयास कर रहे थे। वीडियो के बाद कई यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई। एक यूजर ने निराशा व्यक्त करते हुए टिप्पणी की, 'क्या शांति के लिए कोई जगह नहीं बची है? इन रीलों ने हर जगह पर कब्ज़ा कर लिया है।' दूसरे ने जवाब दिया, 'मुंबई लोकल ने अब सब कुछ देख लिया है... यह तो बस परे है!' कुछ यूजर्स को ये वीडियो फनी लगा जिनमें से एक ने आखिर कह ही दिया, 'मुझे लगा कि मैंने सब कुछ देख लिया है, लेकिन यह पहली बार है।' कुछ यूजर्स ने ऐसे स्टंट की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, 'एक बार फिसलने पर यह बहुत बुरी तरह से गलत हो सकता है। ये स्टंट इसके लायक नहीं हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited