Viral Video: 'जंगल के राजा' को कर रहा था उंगली, बब्बर शेर ने दी ऐसी सजा, देख कलेजा कांप जाए

शेर को उंगली करना कितना भारी पड़ सकता है। ये आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो में एक शख्स खुद ही शेर बनने की कोशिश कर रहा था लेकिन बब्बर शेर के आगे टिक नहीं पाया और शेर ने उसकी उंगली ही दबोच ली।

परेशान कर रहे शख्स को मजा चखाता बब्बर शेर (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • 'जंगल के राजा' शेरसिंह को उंगली कर रहा था युवक
  • शेर साहब ने पकड़ ली उंगली
  • मौत के मुंह से बाल-बाल बचा युवक

Lion Trending Viral Video: किसी को परेशान करना कितना भारी पड़ सकता है और इसका खामियाजा किसको कितना भुगतना पड़ सकता है, इसके बारे में कोई नहीं बता सकता। ये काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे महानुभाव है, जो ऐसी पागलपंती और हीरोगिरी करने से बाज नहीं आते। कुछ ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) इन दिनों सोशल मीडियो पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video Clip) में एक महोदय 'बब्बर शेर' के साथ मस्ती कर रहे थे और थोड़ी बहुत नहीं बल्कि हद से ज्यादा। उनकी मस्ती इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने 'शेर साहब' को उंगली ही करना शुरू कर दिया। फिर होना क्या था, 'शेर सिंह' ने सारी हेकड़ी निकाल दी, पकड़ ली उस आदमी की उंगली। अब महानुभाव काफी जद्दोजहद में जुटे लेकिन फिर भी शेर ने उनकी उंगली नहीं छोड़ी। ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर काफी वायरल हो रहा है। आप भी देखें ये खतरनाक वीडियो...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed