Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय का कंटेनर धोते शख्‍स का वीडियो वायरल, गुस्‍साए यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

Viral Video: यह वीडियो देखकर यूजर्स काफी भड़क गए और उन्‍होंने भारतीय रेलवे को टैग किया साथ में भोजन तैयार करने की स्वच्छता और सफाई के बारे में शिकायत की। एक यूजर ने अविश्वास व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरा मतलब है कि आप किसी विक्रेता पर भरोसा करके उसकी चाय भी नहीं पी सकते।'

ट्रेन के टॉयलेट में कंटेनर धोता शख्‍स।

Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में जेट स्‍प्रे से चाय का कंटेनर धोते शख्‍स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भड़क गए और वो यात्रियों की स्वच्छता और फूड सेफ्टी को लेकर परेशान हो गए। हालांकि, इस मामले पर कई लोगों ने मामले की जांच की मांग की। वीडियो पर ओवरले टेक्स्ट में लिखा है, 'ट्रेन की चाय।' इस छोटे से वीडियो में शख्‍स पहले अपने टी-कंटेनर को भारतीय टॉयलेट में रखता है और फिर जेट स्प्रे का उपयोग करके उसे अच्छी तरह से धोता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर अयूब ने ट्रेन की चाय शीर्षक के साथ पोस्ट किया है।

वायरल हो रहा ये वीडियो देखकर यूजर्स काफी भड़क गए और उन्‍होंने भारतीय रेलवे को टैग किया साथ में भोजन तैयार करने की स्वच्छता और सफाई के बारे में शिकायत की। एक यूजर ने अविश्वास व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरा मतलब है कि आप किसी विक्रेता पर भरोसा करके उसकी चाय भी नहीं पी सकते।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह बहुत घृणित है! कोई ऐसी परिस्थितियों में बनी चाय कैसे पी सकता है?' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'यही कारण है कि मैं ट्रेन का खाना खाने से बचता हूं, यह सिर्फ स्वाद की बात नहीं है, यह स्वच्छता का भी मामला है!' एक और यूजर ने कहा कि, 'यह रेलवे अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है।'

गौरतलब है कि, टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वीडियो की या उससे जुड़े दावे की पुष्टि नहीं करता है। 2018 में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जब चेन्नई-हैदराबाद एक्सप्रेस में एक चाय विक्रेता को चाय बनाने के लिए टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसका वीडियो वायरल होने और लोगों में आक्रोश फैलने के बाद, भारतीय रेलवे ने जांच शुरू की और विक्रेता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

End Of Feed