इसे कहते हैं किस्मत! ट्रेन की टक्कर में उड़ गया ट्रक, मगर ड्राइवर को खरोंच तक ना आई
Train Accident Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने ट्रक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। मगर फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा किसी के भी होश उड़ जाएंगे।
ट्रेन ने ट्रक को मारी जबरदस्त टक्कर। (Photo/Instagram)
मुख्य बातें
- ट्रेन और ट्रक एक्सीडेंट का वीडियो
- उड़ गए पूरे ट्रक के परखच्चे
- मगर जिंदा बच निकला ड्राइवर
Train Accident Video: सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो छाया हुआ है। वीडियो ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ा है जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मगर जानकर यकीन नहीं करेंगे कि ट्रक का ड्राइवर इतने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद भी चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकला। होश उड़ाने वाला वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि असलियत में किस्मत इसे कहते हैं। शुरुआत से वीडियो में देखेंगे कि ट्रक रेलवे क्रॉसिंग के करीब है और धीरे-धीरे पटरियों को पार कर रहा है। मगर इसी दौरान रेड सिग्नल दिखाई दिया और दोनों तरफ से फाटक बंद होने लगा। अब फाटक बंद होने के बाद ट्रक बीच में ही फंसा रह गया।
ट्रेन ने मारी जबरदस्त टक्कर
फ्रेम में आगे देखेंगे कि क्रॉसिंग के बीच में फंसा होने पर ट्रक ड्राइवर से इसे धीरे-धीरे आगे ले जाने का फैसला करता है। ड्राइवर ट्रक को धीरे-धीरे आगे बढ़ा ही रहा था कि तभी गोली की रफ्तार से सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ये तुरंत ट्रक से ट्रक गई और इसके परखच्चे उड़ गए। नजारा देखकर लगता है कि ट्रक ड्राइवर किसी भी हाल में नहीं बच पाया होगा। मगर उसकी किस्मत इतनी बुलंद थी कि शख्स को खरोच तक नहीं आई। देखकर हैरान रह जाएंगे कि ट्रेन ने पूरे ट्रक को जरूर उड़ा दिया मगर इसका अगला हिस्सा अपनी जगह पर ही रहा।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
वायरल वीडियो के आखिर में देखेंगे कि ट्रेन की टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक के केबिन से बाहर निकलता है। इस दौरान ड्राइवर को खुद भी यकीन नहीं होता है कि आखिर वो कैसे बच गया। बरहाल ट्रेन एक्सीडेंट और ट्रक ड्राइवर के बचने का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसे इंस्टाग्राम पर memevideovault नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited