Video: अब मेट्रो गर्ल ने डांस पर आजमाया हाथ, इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा अजीबोगरीब वीडियो
Metro Girl New Video: रिदम चनाना (Rhythm Chanana) पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में बिकनी जैसे आउटफिट पहनकर घूमती दिखी थीं। अब उनका एक डांस वीडियो सामने आया है। अपनी हरकतों से रिदम ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचाया हुआ है।
मेट्रो गर्ल का डांस वायरल (इंस्टाग्राम)
- रिदम चनाना का डांस वीडियो हुआ वायरल
- आलिया भट्ट के गाने पर डांस करती आई नजर
- दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब कपड़े में हुई थी वायरल
Metro Girl New Video: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह लड़की बेहद बोल्ड कपड़े पहनकर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करती दिखाई दे रही है। रिदम चनाना (Rhythm Chanana) नाम की इस लड़की ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा दी है। वह मेट्रो में बिकनी जैसे आउटफिट पहनकर घूमती दिखी। लड़की को ऐसे अजीबोगरीब ड्रेस में देखकर मेट्रो में सफर करने वाली यात्री तो हैरान हुए ही। उसका वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए।
बिकिनी गर्ल का डांस वीडियो आया सामने
अब रिदम चनाना (Rhythm Chanana) का एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है। इस वीडियो में रिदम डांस पर हाथ आजमाती नजर आ रही हैं। रिदम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में वह गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट के गाने 'मेरी जान' पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिदम बहुत ही अजीबोगरीब तरह से डांस कर रही हैं। उनका डांस वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स सोचने पर मजबूर हो गए हैं। देखें वीडियो-
अपने डांस वीडियो में भी रिदम शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। हालांकि, यह ड्रेस इतना अश्लील नहीं है। जैसी ड्रेस वह दिल्ली मेट्रो (DMRC) में सफर के दौरान पहने नजर आती हैं। डांस के दौरान रिदम के एक्सप्रेशन भी ठीक लग रहे हैं। वह पेप्पी ट्रैक पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका डांस लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। बता दें कि जब रिदम मेट्रो में शॉर्ट ड्रेसेस में नजर आई थीं तो लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited