Viral Video : बाढ़ में बहकर आए बंदर के बच्‍चों का ये वीडियो रुला देगा, हालत ऐसी कि आने लगेगा तरस

Monkeys Video Viral : इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बंदर के दो बच्‍चे उसे बचकर किसी तरह ऊंचाई वाली एक जगह पर आकर बैठ गए। ये दोनों बंदर इतने डरे हुए लग रहे हैं, जिसकी झलक आप उनके चेहरे पर साफ देख सकते हैं।

डरे सहमे बैठे बंदर के बच्‍चे।

Monkeys Video Viral : जानवरों के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी तो आपको बहुत ही प्‍यारे वीडियो देखने को मिलते होंगे जिन्‍हें एक बार देख लेने के बाद उनसे नजर नहीं हटती होगा, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वो वीडियो इतना दर्दनाक है कि उसे देखने के बाद शायद ही कोई होगा जिसका दिल न पिघले। दरअसल, ये वीडियो उस समय वायरल हुआ है जब बाढ़ ने देश भर में त्राहिमाम मचाया हुआ है। इसका सबसे बड़ा असर जानवरों पर देखने को मिल रहा है, जिनका न तो कोई घर है और न ही कोई और ठिकाना। ऐसे में बंदर के दो बच्‍चों का वीडियो वायरल हो रहा है।

बाढ़ का इमोशनल वीडियो

इस इमोशनल कर देने वाले वीडियो का सीन इतना मार्मिक है कि इसे देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। दरअसल, बाढ़ के पानी से जैसे-तैसे बंदर के दो बच्‍चे अपनी जान बचाकर आए। जिनकी मदद कुछ इंसान करते हुए दिखे। टि्वटर पर प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, दिल्‍ली और नोएडा में यमुना का पानी लगातार बढ़ ही रहा है और इस पर टीमें अपने प्रयास केा जारी रखे हुए हैं।

क्‍या है वीडियो में

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बाढ़ के पानी का बहाव इतना तेज था कि, बंदर के दो बच्‍चे उसे बचकर किसी तरह ऊंचाई वाली एक जगह पर आकर बैठ गए। ये दोनों बंदर इतने डरे हुए लग रहे हैं, जिसकी झलक आप उनके चेहरे पर साफ देख सकते हैं। बंदर के दोनों बच्‍चे कांपते हुए एक दूसरे से चिपकर बैठे थे, मानों वो दोनों एक दूसरे को सांत्‍वना दे रहे हों। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि, एक शख्‍स उन बच्‍चों के लिए दूध लेकर आता है और बारी-बारी से उन्‍हें दूध देता है। जब एक बंदर दूध पी रहा होता है तब दूसरा वाला सिर को झुकाए हुए बैठे दिखाई देगा। काफी देर तक जब दूसरे वाले बच्‍चे ने दूध नहीं पिया तो फिर उसके बाद शख्‍स ने बोतल से दूध निकालकर उसे भी पिलाया। इस मार्मिक वीडियो को काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है।

End Of Feed