दिल को झकोझर देगा यह Video, अपने मरे बच्चे को छोड़कर जाने को तैयार नहीं हुई हथिनी, फिर जो किया देखकर रो पड़ेंगे
Viral Video: आप देख सकते हैं कि दुःखी हथिनी मां अपने बच्चे के निर्जीव शरीर को अपनी सूंड से घसीटती दिख रही है। इस दौरान उसकी पीड़ा आपको साफ नजर आ रही होगी। यह वीडियो लोगों के दिल को झकझोर कर रहा है।
हथिनी का वीडियो (ट्विटर)
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो ऐसा आता है, जो लोगों के दिल को छू लेता है। कई वीडियो तो इतने इमोशनल होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आत्मा रो पड़ेगी। वीडियो किसी जंगल से सामने आया है। जो एक हथिनी और उसके मरे हुए बच्चे से जुड़ा है। यह वीडियो लोगों के दिल को झकझोर कर रहा है।
ये भी पढ़ें- OMG: इंजीनियरिंग का शानदार नमूना! यहां ऊंची बिल्डिगों की छत पर बनी है सड़क, फर्राटा भरती हैं गाड़ियां
दिल झकझोर देने वाला वीडियो
वायरल वीडियो देखकर ही आभास हो रहा है कि जंगल में एक हथिनी के बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद हथिनी का दुख के मारे बुरा हाल हो गया है। बच्चे की मौत के बाद हथिनी उसे छोड़कर जाने को तैयार नहीं है। इसके बाद वह अपने बच्चे को अपनी सूंड से उठाने और ले जाने की कोशिश करती दिख रही है। इस वीडियो में आप एक मां का दुख दे सकते हैं। ऐसी मां जो अपने बच्चे के मरने से कितना व्यथित नजर आ रही है। सबसे पहले आप देखें यह इमोशनल करने वाला वीडियो-
वीडियो महीने भर पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ADFP जयंत मंडल ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया था। वहीं वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि दुःखी हथिनी मां अपने बच्चे के निर्जीव शरीर को अपनी सूंड से घसीटती दिख रही है। इस दौरान उसकी पीड़ा आपको साफ नजर आ रही होगी। बताया जा रहा है कि हथिनी मां कई दिनों तक अपने मृत बच्चे के शव के साथ थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Shocking Video: ट्रेन के इंजन की छत पर लेटकर यात्रा करता दिखा युवक, लोग बोले- गिरते ही सीधा यमलोक पहुंचोगे
Video: ये पाकिस्तानी लड़का तो जसप्रीत बुमराह का जबरा फैन निकला, हूबहू बॉलिंग स्टाइल की हो रही तारीफ
दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को खास तरह से दी श्रद्धांजलि, वायरल फोटो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
Optical Illusion: अंग्रेजों की भीड़ में कहां गुम हो गई है अंग्रेजी, बड़े-बड़े पढ़ाकू भी ढूंढ़ने में हुए फेल, क्या आपमें है दम
Amazing Video: शिकार के लिए हवा में छिड़ गई जंग, खूंखार बाज पर भारी पड़ा मामूली पक्षी, हाथ मलता रह गया बेचारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited