Video: मोटरसाइकिल सवार की दूसरी बाइक से हुई जोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला नजारा
Viral Video: वीडियो को देखने के बाद बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है। कई लोगों ने खतरनाक स्टंट पर चिंता व्यक्त की है। कुछ दर्शकों ने व्लॉगर के लापरवाह व्यवहार की आलोचना की।
मोटरसाइकिल का वीडियो वायरल।
Viral Video: मोटरसाइकिल व्लॉगर के हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हें और उनके बीच सड़क सुरक्षा को लेकर एक बहस छिड़ गई है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए इस वीडियो में व्लॉगर को रफ्तार से गाड़ी भगाते हुए दिखाया गया है। जैसे ही वो खतरनाक तरीके से दूसरे वाहनों के करीब पहुंचता है, तो दूसरी दिशा से आ रही बाइक से टकरा जाता है। दोनों सवार अपनी बाइक से उछलकर जमीन पर गिर जाते हैं, लेकिन गंभीर चोट या इससे भी बदतर स्थिति से बाल-बाल बच जाते हैं।
इस खतरनाक वीडियो को देखने के बाद बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है। कई लोगों ने खतरनाक स्टंट पर चिंता व्यक्त की है। कुछ दर्शकों ने व्लॉगर के लापरवाह व्यवहार की आलोचना की, और सार्वजनिक क्षेत्र में, खासकर रिकॉर्डिंग के दौरान, तेज़ गति से गाड़ी चलाने की गैरजिम्मेदारी की ओर इशारा किया। एक यूजर ने कहा कि, 'सार्वजनिक सड़कों पर तेज़ गति से गाड़ी चलाना रोमांचकारी नहीं है - यह गैरजिम्मेदाराना है।' दूसरे यूजर नेकहा कि, 'नियमों के अनुसार, कैरिजवे पर सीधे जाने वाले वाहनों को मुड़ने वाले वाहनों पर रास्ता देने का अधिकार है। इसलिए नियमों के अनुसार 'डैशकैम' को रास्ता देने का अधिकार था, दूसरे बाइकर को दाएं मुड़ने से पहले रास्ता देना चाहिए था/इंतजार करना चाहिए था। यह एक अलग नियम है कि कैमरा लेकर बाइक चलाने वाला दूसरी लेन वाली सड़क पर ओवरस्पीडिंग कर रहा था।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'मारने वाला हमेशा दोषी होता है।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'एक आदर्श दुनिया में, गलती मोड़ लेने वाले की होती है। भारत के संदर्भ में, आपको चौराहों पर धीमी गति से चलना पड़ता है, इसलिए गलती सीधे जाने वाले की होती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: टेम्पो से गली में मचाना चाहता था भौकाल, गाड़ी लेकर ऐसे पलटा हमेशा के लिए भूल जाएगा टशन दिखाना
रोटी है या चादर! इतना बड़ा कि एक में ही भर जाए पूरे परिवार का पेट, साइज देख यूजर्स भी हुए शॉक्ड
Video: बाइक के साइलेंसर से लगा दी आग, हैरतअंगेज कारनामे को देख याद आया KGF वाला सीन
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 'स्मोकिंग जोन' के उद्घाटन पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा
अंबानी फैमिली के शेफ ने खिड़की से दिखाई कैलिफोर्निया जंगल की भयानक आग, वायरल हुईं Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited