Viral Video: मुंबई बस स्टैंड पर दिखा परेशान कर देने वाला नजारा, सैकड़ों की कतार देख चौंक जाएंगे आप
Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि, सैकड़ों लोग इस लंबी कतार का हिस्सा हैं। वीडियो को 52,000 से अधिक बार देखा गया है और इस पर शहर के नाराज लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। उन्होंने दावा किया कि बसों की घटती संख्या दैनिक यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

मुंबई बस स्टैंड पर लगी कतार।
Viral Video: मुंबई के कुर्ला में बस के इंतजार में लोगों की अंतहीन लाइन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी ज्यादा चौंका दिया है। एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'दर्द महसूस हो रहा है! कुर्ला पश्चिम स्टेशन के बाहर मुंबई बेस्ट बस स्टॉप पर यात्रियों को लंबी कतारों में परेशानी होती है। मुंबई की सार्वजनिक परिवहन बसों का बेड़ा कम होता जा रहा है और ऐसा लगता है कि सभी रूटों पर नियमित रूप से बसें चलाने के लिए पर्याप्त बसें नहीं हैं।' वीडियो में कैमरा लोगों के एक बड़े ग्रुप पर फोकस कर रहा है, जिसमें ज्यादातर लोगों के हाथ में लैपटॉप के बैग हैं। मानों सभी काम के लिए निकले और लाइन में खड़े रह गए। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति 45 सेकंड से ज़्यादा समय तक लाइन के साथ चलता है, लेकिन यह खत्म नहीं होता।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि, सैकड़ों लोग इस लंबी कतार का हिस्सा हैं। वीडियो को 52,000 से अधिक बार देखा गया है और इस पर शहर के नाराज लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। उन्होंने दावा किया कि बसों की घटती संख्या दैनिक यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। एक यूजर ने कहा, 'पीओडी टैक्सी परियोजना के बजाय, एमएमआरडीए को कुर्ला स्टेशन और बांद्रा स्टेशन से 100 से अधिक बसें शुरू करनी चाहिए।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह एक त्रासदी है। BEST पहले नियमित और भरोसेमंद हुआ करता था।' तीसरे यूजर ने 'बसों में अत्यधिक भीड़ होने से सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद कई यात्री बस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ते हैं। स्थिति कई बार बदतर और डरावनी होती है। बसों में अत्यधिक भीड़ होती है, जिससे दम घुटने और सांस फूलने की समस्या होती है। हर रोज इसका सामना करना पड़ता है। बसें समय पर नहीं आती हैं और अनियमित आवृत्ति से स्थिति और भी खराब हो जाती है। उम्मीद है कि सरकार उचित देखभाल करेगी।'
वहीं, एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'कुर्ला पश्चिम और कुर्ला पूर्व दोनों स्टेशन के पास बेस्ट बस स्टॉप की घोर उपेक्षा की गई है। यात्रियों को विशेष रूप से मानसून में बहुत परेशानी होती है। अगर आप गौर करें तो यहां उचित छाया भी नहीं है जो मुंबई मानसून में आश्रय दे सके।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

नहीं देखी होगी ऐसी जिंदादिली, डांस करते-करते लोगों के घरों से कूड़ा उठाता है यह कूड़ेवाला, देखकर दिल हार बैठेंगे

Funny Video: लंबे बालों की सजा, टीचर ने पूरे क्लास के लड़कों को बंधवा दी चोटी, आपको भी याद आ जाएगा बचपन

Video: अब किली पॉल पर चढ़ा भोजपुरी गाने का खुमार, 'राजा जी के दिलवा..' पर किया गर्दा उड़ाने वाला डांस

बेंगलुरु स्थित रिमोट वर्कर को बार-बार बिजली कटौती की शिकायत पड़ी महंगी, यूजर्स ने ट्रोल कर दिए ऐसे सुझाव

पेरिस की ट्रेन में लहंगा पहनकर भारतीय महिला ने बिखेरा जलवा, लुक देखते रह गए लोग; यहां देखें Viral Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited