होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: बचपन से भगवान शिव की सेवा कर रहे ये मुस्लिम चचा, भक्ति में बिता रहे उम्र

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्‍स का वीडियो वायरल हो रहा है जो खुद को भगवान शिव के बहुत बड़ा भक्‍त बताते हैं। इस वीडियो में उन्‍होंने भजन भी गाया और कई बातों का खुलासा किया है।

​muslim man pooja at kashi temple, kashi temple, kashi mandir pooja, viral video muslim man, muslim man pooja in kashi, viral news, news in hindi​muslim man pooja at kashi temple, kashi temple, kashi mandir pooja, viral video muslim man, muslim man pooja in kashi, viral news, news in hindi​muslim man pooja at kashi temple, kashi temple, kashi mandir pooja, viral video muslim man, muslim man pooja in kashi, viral news, news in hindi


काशी के एक मंदिर में मुस्लिम शख्‍स।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्‍स का वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। ये मुस्लिम शख्‍स काशी के एक मंदिर के परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिख रहा है। वीडियो में शख्‍स ने बताया कि वो भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्‍त है, उनकी सेवा में ही उम्र बिता रहा है। वीडियो में मुस्लिम शख्‍स ने 'पायो जी मैं तो राम रतन धन पायो..' भजन की पहली लाइन भी गाकर सुनाई। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपने-अपने भाव व्‍यक्‍त किए।

क्‍या है वीडियो में

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो banarastheoldestcity अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले तो मुस्लिम शख्‍स गाना गाता है, ' 'पायो जी मैं तो राम रतन धन पायो..' इसके बाद वो कहता है- 'भोले बाबा के दर पर बहुत कुछ पाया मैंने, कई बार गिरा, कई बार बाबा ने संभाला।' तभी वीडियो बनाने वाला लड़का उनसे पूछता है कि 'सेवा आप बचपन से करते आ रहे हैं ?' इस पर वे कहते हैं, 'बचपन से ही लगा हूं..बीच में मैं चला गया तो बाबा से हमने क्षमा मांगी फिर आया तो..कहीं जाने की इच्‍छा नहीं होती..कितना भी कोई दौलत-पैसा दे नहीं चाहिए।'

बचपन से कर रहे हैं सेवा

वीडियो के कैप्‍शन में बताया गया कि, 'निस्वार्थ भाव से रोज़ काशी के एक शिव मंदिर में सेवा दे रहे प्रभु जी। मंदिर के पास ही जन्म हुआ और बचपन से प्रतिदिन बाबा की सेवा को अपना नियम बना लिए।' मुस्लिम शख्‍स की भक्ति देखकर यूजर्स ने तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे लोगों को देखकर हिन्‍दू-मुस्लिम भूल जाता हूं।' दूसरे ने लिखा कि 'वो (भगवान शिव) सबके हैं सब उनके हैं।' इसी तरह से कई लोगों मुस्लिम शख्‍स की भक्ति और उनकी सेवा देखकर तारीफ की।

End Of Feed