HMPV China Virus Outbreak: कोरोना के बाद चीन में फैली नई महामारी ? रोज अस्‍पताल पहुंच रहे सैकड़ों मरीज, वायरल वीडियो चौंका देगा

HMPV China Virus Outbreak: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जिसमें सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखते हैं। कई छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और कमज़ोर इम्‍यूनिटी वाले लोगों को इसका खतरा ज्‍यादा होता है।

चीन में नई महामारी की दस्‍तक।

HMPV China Virus Outbreak: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें चीन के अस्पतालों का दृश्‍य दिखाया गया है, जहां पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नामक बीमारी से जूझ रहे मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि, चीन में कई वायरस के प्रकोप के कारण अस्पताल और कब्रिस्तान पर भीड़ लगी है। HMPV के साथ-साथ, इनमें इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी शामिल हैं। बता दें, कोविड-19 को पांच साल पहले एक गंभीर वैश्विक महामारी घोषित किया गया था जिसके कारण दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों की जानें गईं। गौरतलब है कि, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन समेत अन्य किसी भी विश्वसनीय रिपोर्ट में इस दावे की पुष्टि देखने को नहीं मिलती है। यही वजह है कि टाइम्‍स नाउ नवभारत भी ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अस्पताल का वेटिंग रूम मरीजों से भरा हुआ दिखाया जा रहा है। वीडियो में कई लोग मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि कई लोग खांसते हुए दिखाई दे रहे थे।

एक और पोस्ट जो एक्स पर 12 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो रही है, उसमें अस्पताल की गैलरी में कई बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट में लिखा है, 'चीन के अस्पताल इन्फ्लूएंजा ए और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के प्रकोप से जूझ रहे हैं, जो तीन साल पहले कोविड-19 के प्रकोप जैसा है।'

End Of Feed