ससुराल में नई नवेली बहू को मिली 'शैतान' ननद, चाकू दिखाकर करवाती है घर के सारे काम, देखें VIDEO

Nanad Bhabhi Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि ननद अपनी भाभी को चाकू दिखाकर सारे काम करवा रही है। ननद किचन की सेल्फ पर बैठी हुई है। जबकि भाभी किचन में खड़ी होकर रील्स बना रही हैं।​​​​​​​ तभी ननद अपनी भाभी को चाकू दिखाती है और किचन में काम करने के लिए कहती है।

ननद भाभी का वीडियो (इंंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर आ जाएगा मजा
  • ननद-भाभी का वीडियो वायरल
  • भाभी से ऐसे काम करवाती है ननद

Nanad Bhabhi Video: ननद और भाभी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। ससुराल में जिनकी ननद अच्छी होती है, उस बहू की जिंदगी अच्छी हो जाती है। वहीं, कई बार ननद-भाभी के बीच जमकर झगड़ा होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो लोग जमकर देख रहे हैं और एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो एक भाभी और एक ननद से जुड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ननद अपनी भाभी को चाकू दिखाकर सारे काम करवा रही है।

संबंधित खबरें

ननद-भाभी का वीडियो आया सामने

संबंधित खबरें

वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। हालांकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ननद-भाभी ने रील्स बनाने के लिए यह एक्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन में ननद और भाभी मौजूद हैं। इस दौरान ननद किचन की सेल्फ पर बैठी हुई है। जबकि भाभी किचन में खड़ी होकर रील्स बना रही हैं। तभी ननद अपनी भाभी को चाकू दिखाती है और किचन में काम करने के लिए कहती है। वहीं भाभी बेचारी ननद की धमकी से डरकर काम करती दिखाई देती हैं। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed