मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को डेडिकेट किया ये प्यारा सा गाना, कैमरे में कैद हुआ क्यूट रिएक्शन
Viral Video: एक कार्यक्रम में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी को गुजराती गाना समर्पित किया। जिसके बाद नीता अंबानी काफी शर्माने लगीं और दोनों का क्यूट रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
कार्यक्रम में मौजूद मुकेश-नीता अंबानी।
Viral Video: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए पहुंचे थे। यहां एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्नी नीता अंबानी को एक विशेष गीत समर्पित किया। हाल ही में वायरल हुए "खलासी" सॉन्ग के सिंगर आदित्य गढ़वी ने मंच पर एक गुजराती गीत गाया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष की ओर से उनकी पत्नी के प्रति समर्पित था। उन्होंने गुजराती में दर्शकों से कहा, "मैं इसे यहां गा रहा हूं लेकिन यह गाना मुकेश अंबानी की ओर से नीताबेन अंबानी को समर्पित किया जा रहा है।" गढ़वी ने जैसे ही गाना शुरू किया उसके ठीक बाद मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी को हथेलियों से अपना चेहरा ढकते हुए गया।
आदित्य गढ़वी ने जताया आभार
इंस्टाग्राम पर आदित्य गढ़वी ने लिखा कि, 'मैं अंबानी परिवार का आभारी हूं जिन्होंने मेरा सम्मान किया और प्यार किया। मुझे पता चला कि आमतौर पर मुकेशभाई अंबानी कम कार्यक्रमों में जाते हैं, लेकिन कॉन्सर्ट के बाद मुझे विशेष शुभकामनाएं देने के लिए हमारे कॉन्सर्ट में अंत तक बैठे रहे और मेरा जन्मदिन मनाया।' उन्होंने ये भी लिखा कि, 'श्रीमती नीताबेन अंबानी प्रत्येक कलाकार को ऐसा महसूस कराती हैं जैसे वे घर पर हैं।'
NMCC को एक साल हुए पूरे
बता दें कि, मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में JioWorld सेंटर के भीतर स्थित नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) का औपचारिक उद्घाटन पिछले साल 31 मार्च को हुआ था। एनएमएसीसी की स्थापना पोशाक, प्रदर्शन और दृश्य कला के माध्यम से भारत के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास की संवेदी यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए की गई थी। नीता अंबानी, जो रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक हैं उन्होंने हाल ही में 12 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक व्यक्तिगत रोल्स-रॉयस फैंटम VIII खरीदी है। यह उनकी दूसरी रोल्स-रॉयस है। पिछले साल दिवाली पर मुकेश अंबानी ने उन्हें रोल्स-रॉयस कलिनन गिफ्ट की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
Video: पति-पत्नी ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पब्लिकली किया डांस, देखकर अपना दिल हार बैठे यूजर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited