राजस्थान का ऐसा मंदिर, जहां किसी भगवान की नहीं बुलेट की पूजा की जाती है, रहस्य जान चौंक जाएंगे आप

राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है, जो अपने रहस्यों के लिए जाना जाता है। इस मंदिर का नाम है - बुलेट बाबा मंदिर। यह मंदिर राजस्थान के पाली जिले में स्थित है, जिसे लेकर आसपास के लोगों की काफी मान्यता है।

बुलेट बाबा मंदिर (फोटो साभार - ट्वीटर)

मुख्य बातें
  • राजस्थान में है बुलेट बाबा मंदिर
  • मंदिर में भगवान की नहीं बुलेट की पूजा की जाती है
  • बेहद ही चमत्कारी है मंदिर

Bullet Baba Mandir Rajasthan: भारत में कब-कहां क्या दिख जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। और तो और इनके रहस्यों की बात ही निराली है, जो सिर्फ किवदंती पर ही चल रहा है। कुछ ऐसा ही है राजस्थान का एक मंदिर, जिसमें भक्त दर्शन करने तो जाते हैं लेकिन वहां कोई भगवान नहीं है। यह बात थोड़ी चौंका देने वाली है। लेकिन ये सच है।

दरअसल, राजस्थान के पाली जिले में स्थित इस मंदिर का नाम 'ओम बन्ना धाम' है। मंदिर का बुलेट का गहरा संबंध होने के कारण इसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) रखी गई है, जिसकी पूजा की जाती है। मंदिर के बुलेट होने के रहस्यों पर बात की जाए तो वो भी थोड़ा अजीब है। यह मंदिर तीन दशक पुराना है। जी हां, पाली जिले के चोटिला गांव में स्थित यह मंदिर करीब 35 साल पुराना है, मंदिर में रखी बुलेट भी गांव के ही एक निवासी की है, जिनकी मृत्यु एक एक्सीडेंट में हो गई थी। उनका नाम ओम सिंह राठौड़ था, जो गांव के ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे थे।

End Of Feed