Viral Video : इस डॉगी की शादी का वीडियो देख याद आएगी मजनू भाई की पेंटिंग, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
Dog Wedding Viral Video : ये मजेदार वीडियो अक्षय कुमार की तीन फिल्मों की याद दिलाता है। पहली है 'सिंह इज किंग' जिसका गाना 'भूतनी के' इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा। वहीं, दूसरी फिल्म है 'वेलकम' और तीसरी है 'एंटरटेनमेंट।'

डॉगी की शादी। (तस्वीर साभार : @papaphonekro / Instagram)
Dog Wedding
क्या है वीडियो में
वीडियो में देखा जा सकता है कि, गाना बज रहा है, 'तैनू घोड़ी किन्ने चढ़ाया भूतनी के...' और फिर उसके बाद दो डॉगी की शादी का सीन आ जाता है। इस वीडियो में गधे के ऊपर बैठे हुए डॉगी को दिखाया गया है। वहीं, जैसे ही गाना बजता है तो फिर कई कुत्तों की फाइट का भी सीन आ जाता है। वीडियो देखकर लगता है कि, जैसे- डॉगी की शादी से दूसरे कुत्ते नाराज हो गए और उससे लड़ते हुए कह रहे हैं 'तैनू घोड़ी किन्ने चढ़ाया भूतनी के...' ये वीडियो इंस्टाग्राम पर (@papaphonekro) नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अक्षय कुमार की तीन फिल्मों का मिश्रण
ये मजेदार वीडियो अक्षय कुमार की तीन फिल्मों की याद दिलाता है। पहली है 'सिंह इज किंग' जिसका गाना 'भूतनी के' इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा। वहीं, दूसरी फिल्म है 'वेलकम' जिसमें लोगों को मजनू भाई की पेंटिंग जैसा ही सीन दिख रहा है। इसके अलावा तीसरी फिल्म है 'एंटरटेनमेंट' जिसकी तर्ज पर ही इसमें डॉगी की शादी दिखाई गई है।
(डिस्क्लेमर - ये एक वायरल वीडियो पर आधारित खबर है। इसका उद्देश्य किसी की भी प्राणिभावना को ठेस पहुंचाना नहीं है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Video: नदी में प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी नाव में भरने लगा पानी, फिर जो हुआ देख होश उड़ जाएंगे

Dulha Dulhan Video: स्टेज पर ही हुक्का पीने लगे दूल्हा-दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देखकर कहेंगे- 'सच में दुनिया बदल गई'

लाठी ना मिली तो सांप से ही करने लगा पिटाई, वायरल हुआ अगब-गजब VIDEO

Brain Test: सूप की भीड़ में किसी ने छिपाकर रख दिया जूस, अगर दम है तो ढूंढकर दिखा दें

Sher Ka Video: शेर के मुंह में हाथ डाला फिर दांत दिखाने लगा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा नजारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited