होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video : इस डॉगी की शादी का वीडियो देख याद आएगी मजनू भाई की पेंटिंग, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Dog Wedding Viral Video : ये मजेदार वीडियो अक्षय कुमार की तीन फिल्‍मों की याद दिलाता है। पहली है 'सिंह इज किंग' जिसका गाना 'भूतनी के' इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा। वहीं, दूसरी फिल्‍म है 'वेलकम' और तीसरी है 'एंटरटेनमेंट।'

​Viral Video, Dog Wedding Video, Viral news in hindi​Viral Video, Dog Wedding Video, Viral news in hindi​Viral Video, Dog Wedding Video, Viral news in hindi

डॉगी की शादी। (तस्‍वीर साभार : @papaphonekro / Instagram)

Dog Wedding Viral Video : सोशल मीडिया पर जानवरों की अनोखी शादी के वीडियो वायरल ही होते रहते हैं। ऐसे काम भले ही किसी न किसी मंशा से बनाए जाते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियोज लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल फिर सुर्खियों में आया है जो लोगों हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहा है। दरअसल, वीडियो में दिखाया गया सीन है ही कुछ ऐसा कि उसे द‍ेखकर लोगों को अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्‍म 'वेलकम' के मजनू भाई की पेंटिंग याद गई। ये सीन कुछ-कुछ मजनू भाई की पेंटिंग जैसा ही है, बस अंतर इतना है उसमें गधे के ऊपर घोड़े को दर्शाया गया था और इस वीडियो में गधे के ऊपर कुत्‍ते को दिखाया गया है।

क्‍या है वीडियो में

वीडियो में देखा जा सकता है कि, गाना बज रहा है, 'तैनू घोड़ी किन्‍ने चढ़ाया भूतनी के...' और फिर उसके बाद दो डॉगी की शादी का सीन आ जाता है। इस वीडियो में गधे के ऊपर बैठे हुए डॉगी को दिखाया गया है। वहीं, जैसे ही गाना बजता है तो फिर कई कुत्‍तों की फाइट का भी सीन आ जाता है। वीडियो देखकर लगता है कि, जैसे- डॉगी की शादी से दूसरे कुत्‍ते नाराज हो गए और उससे लड़ते हुए कह रहे हैं 'तैनू घोड़ी किन्‍ने चढ़ाया भूतनी के...' ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर (@papaphonekro) नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

End Of Feed