Viral Video: यहां खानी पड़ती है 'जेल की रोटी', पुलिस और कैदी परोसते हैं खाना, इंटीरियर चौंक जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको जो जेल दिखाई दे रहा है, असल में ये एक रेस्टोरेंट है। जहां पुलिस और कैदी मिलकर खाना परोसते हैं, ये रेस्टोरेंट दक्षिण के बेंगलुरु शहर में स्थित है। यहां की डेकोरेशन भी काफी शानदार है।

जेल वाला रेस्टोरेंट (फोटो साभारः ट्विटर @hvgoenka)

मुख्य बातें
  • यहां जेल में मिलता है लजीज खाना
  • पुलिस और कैदी परोसते हैं डिशेज
  • नाम भी है जेल रेस्टोरेंट

Jail Restaurant Viral Video: सोशल मीडिया ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां एक आम चीज भी खास हो जाती है और खास चीज भी आम हो जाती है। यहां हर रोज लाखों लोग पोस्ट करते हैं, कोई अपना तो कोई दूसरों का। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा दिख जाता है, जिसे देखने के बाद बेहद आश्चर्य होता है कि आखिर ऐसा भी हो सकता है क्या? कुछ ऐसा ही ये वीडियो (Viral Video) है, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, इस वीडियो को देश के जाने-माने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शेयर किया है, जिसमें एक जेल को दिखाया जा रहा है। जहां पुलिस और कैदी लोगों को लजीज खाना परोस रहे हैं। अब भी थोड़ा शॉक्ड हो गए होंगे कि आखिर पुलिस और कैदी, ये कैसे संभव है। तो आपके जानकारी के लिए बता दें, ये कोई सचमुच का जेल नहीं है। ये एक रेस्टोरेंट है, जो कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है। यहां का इंटीरियर इतना जबरदस्त तरीके से डिजाइन किया गया है कि आपको फील ही नहीं आएगा कि आप किसी रेस्ट्रो में बैठे हैं। रेस्टोरेंट का यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed