Viral Video: 'पापा की परी' ने किया कमाल, लहराते हुए चला रही थी बाइक और फिर जो हुआ...

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अल्ट्रा प्रो राइडिंग करते हुए लड़की ने जो किया, उसे देखने के बाद आप बिल्कुल यही कहेंगे कि 'पापा की परियों' से दूरी बनाए रखें। आइए जानते हैं इस वीडियो की पूरी कहानी...

लड़की ने चलाई लहराते हुए बाइक (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • लड़की ने चलाई लहराते हुए बाइक
  • पीछे आ रही बाइक उससे टकरा कर गिरी
  • वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

Viral Video of Papa Ki Pari: इन दिनों लहराते हुए बाइक चलाने का जैसे क्रेज बढ़ गया है। लेकिन ऐसे राइडर्स को ये नहीं पता होता कि उनकी वजह आखिर न जाने कितनों को परेशानी होती है। ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें एक 'पापा की परी' ने अद्भुत तरीके बाइक राइडिंग कर रही है, जिसको देखने के बाद आप शायद जमकर इसे सुनाने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक लड़की लहराते हुए बाइक चला रही है, जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि ये बाइक लेकर गिरने वाली है लेकिन होता बिल्कुल इसके विपरीत है। दरअसल, पीछे से एक बाइक आती है, जिस पर एक लड़का और एक लड़की बैठी हुई होती है, जो 'पापा की परी' की बाइक से टकरा गई। रुकिए भाई.. इस टकराव में 'पापा की परी' को कुछ नहीं हुआ लेकिन पीछे आ रहे बाइक वाले भाई साहब को जरूर तकलीफ हुई, वे बाइक लेकर गिर पड़े और फिर क्या था, 'पापा की परी' अपनी बाइक लेकर उड़ गईं। इस वीडियो को देखने के बाद आपको लड़की को लेकर गुस्सा भी आएगा और इस वीडियो (Funny Video) को देखने पर हंसी भी आएंगी।

End Of Feed