अंग्रेजों से अच्छी अंग्रेजी बोलने वाला तोता, बातें सुनकर फैन हो जाएंगे आप, देखिए VIDEO
Funny Video: अंग्रेजी बोलते हुए तोते का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसमें देखेंगे कि तोता अंग्रेजी में अपनी मालकिन को बताता है कि वो बीमार है। वीडियो में फिर जो कुछ दिखा बड़ा ही कमाल लगेगा।
अंग्रेजी बोलते हुए तोते का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। (Photo/Instagram)
Funny Video: सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसे नजारे वायरल होते हैं जो सचमुच हमें चौंका देते हैं। देखकर भी उनकी सत्यता भी यकीन करना मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक तोते से जुड़ा है जिसकी गजब की अंग्रेजी सुनने लायक है। इसमें तोता इतनी जबरदस्त अंग्रेजी बोलता है कि सुनकर अंग्रेजों की अंग्रेजी भी भूल जाएंगे। इसमें तोता अपनी मालकिन के सामने एक्टिंग भी करते हुए नजर आता है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: बहन की विदाई पर भाई ने बोल दिया कुछ ऐसा, फिर चाहकर भी ना रो पाई दुल्हन
गजब है तोते की अंग्रेजी
इसमें देखेंगे कि तोता अपनी मालकिन के सामने कहता है कि वो बीमार है। तोता अंग्रेजी में कहता है कि मम्मा में बीमार हूं। उसकी बात सुनकर मालकिन भी तुरंत कहती है कि उन्होंने ऐसा नहीं लगता। मम्मा कहती हैं कि वो बीमार नहीं है। मजेदार है कि इसके बाद तोता गले में खिचखिचाहट होने की एक्टिंग करता है। इसके बाद तोता दोबारा अंग्रेजी में कहता है कि वो बीमार है। फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जिसे देखकर तोते की अंग्रेजी के फैन हो जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
मालूम हो कि ठंड लगने की एक्टिंग करते हुए तोते का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर cosmothefunnyparrot नाम के हैंड से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited