Viral Video: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिखाई मानवता, नाले में गिरे शख्स को बाहर निकाला

ट्वीटर पर वायरल हो रहा यह वीडियो इंसानियत का एक जीता जागता उदाहरण है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी नाले में गिरे शख्स को किस प्रकार से नाले में उतरकर बाहर निकालता है, यह आप देख सकते हैं। देखें पूरा वीडियो...

Viral_Video (34)

ट्रैफिक पुलिसकर्मी का मानवता भरा वीडियो (Photo Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई मानवता
  • नाले में गिरे शख्स को बाहर निकाला
  • वीडियो हो रहा वायरल

Traffic Policeman Viral Video: भगवान किस रूप में आ जाते हैं, ये भला किसे पता होता है। रास्ते में चलते समय, किसी कार्य को करते समय या फिर कहीं बैठे-बैठे कहीं भी। अब जरूरी तो नहीं है न कि आपके पास साक्षात भगवान ही आए, किसी न किसी को वे मदद के लिए भेज ही देते हैं। समाज के हिसाब से देखें तो ये एक मानवतापूर्ण कार्य है। बस कुछ ऐसा ही ये वीडियो (Viral Video) भी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आपको एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिखाई देगा, जिसे देखने के बाद पहले तो लगेगा कि आखिर वह नाले में क्यों उतर रहा है लेकिन बाद में पता चलता है कि वहां एक शख्स पड़ा हुआ है, जिसे निकालने के लिए वह नाले में उतरता है और उसकी मदद कर उसे बाहर निकालता है। ऐसे में भला नाले पड़े शख्स के लिए तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक भगवान ही बनकर आता है। ऐसे में ये वीडियो (Trending Video) काफी सर्च भी किया जा रहा है, जिसे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं और पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस का मानवता भरा वीडियो वायरल

ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इसमें से एक यूजर ने लिखा कि 'सराहनीय कार्य... नमन'। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इंसानियत अभी भी जिंदा है'। इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को '@DineshMNIPS1' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited