Viral Video: रजनीकांत स्‍टाइल में दादी ने जलाई बीड़ी, बिंदास अंदाज पर यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्‍शन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो इन दिनों यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस में वो महिला बिंदाज अंदाज से बीड़ी जलाती हुई नजर आ रही है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स को भी रजनीकांत की याद आ गई।

​viral video, old lady viral video, old woman viral video, viral news, news in hindi, hindi news

महिला ने कुछ यूं जलाई बीड़ी।

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को अपना टैलेंट दिखाते हुए देखा जाता है। हालांकि कभी-कभी बड़े बुजुर्ग भी ऐसी हरकत कर देते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल, इंस्‍टाग्राम पर इन दिनों एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीड़ी जलाते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि बीड़ी जलाना कोई खास बात नहीं है लेकिन जिस अंदाज में उन्‍होंने बीड़ी जलाई है वो अंदाज बेहद खास नजर आ रहा है। इसे देखकर यूजर्स ने भी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है।

क्‍या है वीडियो में

वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर naughtyworld नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक महिला दिख रही है जो कि शायद दुकान में बैठी हैं। वहीं, मोबाइल फोन बात करते-करते अचानक जब उनको बीड़ी की तलब लगती है तो वे बड़ी स्‍टाइल से माचिस जलाती हैं। ये दादी एक हाथ में फोन और दूसरे हाथ से बीड़ी लेकर मुंह पर रखती हैं और माचिस को जमीन पर रखकर पैर से पकड़ती हैं और एक हाथ से ही तीली जलाती ई हैं। महिला का ये अंदाज यूजर्स को इतना पसंद आया कि वे हंस-हंसकर लोटपोट हो गए और कमेंट करने लगे।

क्‍या बोले यूजर्स

यूजर्स ने दादी के वीडियो को देखकर खूब मौज ली। एक यूजर ने कहा कि, 'ये तो प्रो लेवल दादी हैं।' दूसरे ने कहा कि, 'दादी दादा को कॉल लगाते हुए- आते वक्‍त एक पैकेट बीड़ी का बंडल ले आना।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये देसी स्‍वैग है बाबू।' इसी तरह से कई लोगों ने मौज लेते हुए अपने दोस्‍तों को भी टैग किया है और अपने दोस्‍तों से कहा कि, 'आप भी ऐसे ही हैं।' वहीं, इस वीडियो के कैप्‍शन में भी 'Pro Dadi' लिखा हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited