VIDEO: पाकिस्‍तानी कॉलेज के फेस्‍ट में अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग का थीम, रिहाना से शाहरुख तक सबने किया परफॉर्म

Pakistan College Viral Video: पाकिस्‍तान के एक कॉलेज में अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट की तर्ज पर थीम आयोजित किया गया। जिसका बजट केवल एक हजार रुपये होने का दावा किया जा रहा है।

पाकिस्‍तान में अनंत अंबानी की पार्टी का थीम।

Pakistan College Viral Video: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। गुजरात के जामनगर में हाल ही में दोनों ने अपना प्री-वेडिंग सेलिब्रेट किया था, जिसमें देश और दुनिया की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। मार्च में हुआ ये कार्यक्रम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था। पाकिस्‍तानी कॉलेज में इसी इवेंट का थीम कॉपी कर एक आयोजन किया गया। जिसमें स्‍टूडेंट्स ने कई ऐसे कलाकारों की मिमिक्री की तो अंबानी परिवार के कार्यक्रम में आए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टेक्‍स्‍ट दिया गया है- 'अंबानी की शादी मगर थोड़े सस्ते में।' कथित तौर पर इस थीम का बजट एक हजार रुपये बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को अनंत अंबानी की नकल करते हुए हाथ जोड़कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद पेस्टल साड़ी में सजी-धजी एक महिला राधिका मर्चेंट की नकल करती है। तभी एक-एक कर कई अन्‍य लोगों की एंट्री भी वीडियो में दिखाई गई है। जामनगर में अंबानी परिवार के कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों की नकल पाकिस्‍तानी स्‍टूडेंट्स ने की। अंत में, ओरी का किरदार निभाने वाला व्यक्ति प्रवेश करता है और रिहाना का किरदार निभाने वाली महिला के साथ वायरल ईयररिंग वीडियो को दोबारा बनाता है।

यूजर्स ने किए कमेंट

वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने वीडियो पर‍ र‍िएक्‍ट किया है। एक यूजर ने कहा है कि, 'यह काफ़ी अच्छा है, जिसने भी इसका आयोजन किया, उसे बधाई।' दूसरे ने कहा कि, 'यह बहुत अच्छा है। इस तरह युवा छात्रों को खाली समय का आनंद लेना चाहिए।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बहुत पसंद आया।' चौथे यूजर ने वीडियो को वास्तव में आनंददायक बताया।

End Of Feed