VIDEO: चीते को कभी थप्‍पड़ जड़ते हुए देखा है, नहीं देखा तो इस पाकिस्‍तानी शख्‍स का हाल देख लीजिए

Viral Video: इंस्टाग्राम हैंडल पर नौमान हसन के 2.3 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं और वे बाघ, चीता, शेर और दूसरे जंगली जानवरों को दुलारते हुए कई वीडियो देखते हैं।

चीते का वायरल वीडियो।
Viral Video: खूंखार जंगली जानवरों की लिस्‍ट में एक नाम चीता का भी होता है। चीते को तेज दौड़ने वाले आदमखोर जानवरों में गिना जाता है। इन दिनों एक चीते का ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर नौमान हसन को दिखाया गया है। जब वो एक चीते को छूने की कोशिश करता है तभी वो उसे जोरदार थप्‍पड़ मार देता है। इस तरह के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं जिसमें बिल्‍ली, बंदर और कुत्‍ते को ऐसे ही थप्‍पड़ मारते हुए दिखाया गया है। हालांकि इस बार चीते का वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो को कुछ दिन पहले इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में हसन को एक अन्य व्यक्ति और चीते के साथ सोफे पर बैठे हुए दिखाया गया है। तभी वो चीते को सहलाने की कोशिश करता है तभी वो उसे जोरदार थप्‍पड़ जड़ते हुए दहाड़ मारता है। इसके बाद वो शख्‍स कैमरे के सामने आकर गर्दन पर आई खरोंच को दिखाता है। इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा गया है कि, 'चीता अटैक।' इस वीडियो को प्लेटफ़ॉर्म पर दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।

यूजर्स ने जताई नाराजगी

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने चीते को पालतू जानवर के तौर पर रखने के लिए कंटेंट क्रिएटर की आलोचना की है। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, 'दुनिया में सबसे सस्ते और घटिया लोग वो हैं जो जंगली जानवरों को घर में पालतू जानवर के तौर पर रखते हैं। पैसे से क्लास या नैतिकता नहीं खरीदी जा सकती।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'जंगली जानवरों को पालतू जानवर के तौर पर न रखें! वे आज़ाद रहने के हकदार हैं!' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'तुम्हारे जैसे लोग ही जानवरों से प्यार करने वालों को नाराज़ करते हैं। एक लाइक के लिए... उसे एक अच्छी किक मिली, क्या खूब है।'
End Of Feed