Video: ये पाकिस्‍तानी लड़का तो जसप्रीत बुमराह का जबरा फैन निकला, हूबहू बॉलिंग स्‍टाइल की हो रही तारीफ

Viral Video: यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो गई है, जिसे 130,000 से ज्‍यादा बार देखा गया और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्‍स से प्रशंसा मिली। सोशल मीडिया यूजर्स ने न केवल लड़के के प्रयास और कौशल की सराहना की बल्कि, कई लोगों ने खेल पर बुमराह के वैश्विक प्रभाव को स्वीकार किया।

नन्‍हे बुमराह का वीडियो वायरल।

Viral Video: क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी घातक यॉर्कर और अनोखे बॉलिंग एक्शन के लिए मशहूर बुमराह का एक नन्‍हा प्रशंसक पाकिस्तान में काफी वायरल हो रहा है। इस लड़के ने बुमराह की बॉलिंग एक्शन की अद्भुत नकल कर सोशल मीडिया यूजर्स को इंप्रेस कर लिया है। एक्स पर वायरल एक वीडियो में युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर को नेट पर बुमराह की विशिष्ट गेंदबाजी शैली को प्रभावशाली सटीकता के साथ दोहराते हुए देखा जा सकता है।

यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो गई है, जिसे 130,000 से ज्‍यादा बार देखा गया और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्‍स से प्रशंसा मिली। सोशल मीडिया यूजर्स ने न केवल लड़के के प्रयास और कौशल की सराहना की बल्कि, कई लोगों ने खेल पर बुमराह के वैश्विक प्रभाव को स्वीकार किया। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि, 'इस युवा लड़के का एक्शन बिल्कुल सही है। यह दिखाता है कि बुमराह का राष्ट्रीय सीमाओं से परे कितना प्रभाव है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'बुमराह का अनोखा एक्शन अब प्रतिष्ठित हो गया है। यह देखकर खुशी होती है कि सीमा पार के क्रिकेटर भी उनसे प्रेरणा लेते हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इस तरह की नकल युवा क्रिकेटरों में दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता के प्रति सम्मान और विस्मय को दर्शाती है।'

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए और अकेले दम पर भारत को मुकाबले में बनाए रखा। बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर, जहां गेंदबाजों को कम से कम मदद मिल रही थी, बुमराह ने अपनी क्लास का परिचय दिया और दिखाया कि क्यों वह क्रिकेट की इस दुनिया में एक ताकत बने हुए हैं।

End Of Feed