Video: 'पति के साथ कुंभ मेला घूमने जाना है!' SBI कैश डिपॉजिट स्लिप पर महिला ने लिखी ये बात, यूजर्स ले रहे मजे
Viral Video: इंस्टाग्राम अकाउंट “@smartprem19” से शेयर किए गए वीडियो में एक महिला की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जमा पर्ची को एक मजेदार संदेश के साथ दिखाया गया है। हालांकि, पर्ची की तारीख इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा करती है।
वायरल हुई फोटो।
Viral Video: जब ग्राहक नकदी की जमा या निकासी के लिए बैंक जाते हैं, तो उनको तरह के प्रविष्टियों को भरना होना है। बैंक में दिए गए कागजों पर प्रविष्टियां करना शुरुआती लोगों के लिए बेहद कठिनाई भरा भी हो सकता है। बैंक के जटिल प्रोसेस के कारण ही ग्राहक अक्सर बैंक के डॉक्यूमेंट्स पर अधूरी या अस्पष्ट जानकारी देते हैं। इससे बैंक कर्मचारी भी उलझन में पड़ जाते हैं। हाल ही में एक डिपॉजिट स्लिप की तस्वीर का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो ने काफी हलचल मचा दी है। कई यूजर्स तो मजे लेते हुए यहां तक कह रहे हैं कि, इसे देखकर बैंक मैनेजर बेहोश हो गया। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस वायरल वीडियो या तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट “@smartprem19” से शेयर किए गए वीडियो में एक महिला की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जमा पर्ची को एक मजेदार संदेश के साथ दिखाया गया है। हालांकि, पर्ची की तारीख इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा करती है। क्योंकि, यह 29 जनवरी 2025 की है जो अभी आई ही नहीं है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि, ये फोटो प्रायोजित हो सकती है। डिपॉजिट स्लिप में अजीब प्रविष्टियां दर्ज हुई हैं। इस पर्ची में महिला का नाम राधिका शर्मा लिखा है और उसका खाता नंबर भी लिखा है, जो गलत लगता है। नकद/चेक वाले भाग में उसने लिखा, “मुझे अपने पति के साथ मेला देखने जाना है।” इसके अलावा, उसने जमा राशि के स्थान पर राशि वाले भाग में “कुंभ” और कुल राशि वाले भाग में “कुंभ मेला!” लिख दिया। इस फोटो को 1.5 मिलियन बार देखा गया है, और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं।
एक यूजर ने कहा, 'तारीख 29 जनवरी 2025 कब हो गई!' दूसरे ने कहा कि, 'तारीख गलत है।' एक यूजर ने मज़ाक में कहा कि 'दुनिया की कोई भी शक्ति मैडम को यात्रा करने से नहीं रोक सकती।' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'यह पढ़ने के बाद बैंक मैनेजर कोमा में है!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
महाकुंभ में आए एक परिवार ने लगाया ऐसा दिमाग, यूजर्स बोले - अब तो चाहकर भी कोई खो नहीं पाएगा
Viral Video: दादी का स्वैग...आंखों में चश्मा सिर पर बांधा मुरेठा, फिर लगाए ऐसे ठुमके देखकर जवान भी शरमा जाए
10 सिगरेट एक साथ पी गया ये शख्स, नजारा देख होश ना जाएं तो कहना, देखें VIRAL VIDEO
पाइप के सहारे घर में घुस गया अजगर, फिर जो दिखा करंट लग जाएगा, देखिए VIRAL VIDEO
सगे भाई की मौत पर रील शूट करने लगी बहन, VIDEO देखकर दिल बैठ जाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited