Viral News: सर्जरी के दौरान वीडियो गेम खेलता रहा मरीज, पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
Viral News: इस सर्जरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, एक मिलियन से ज़्यादा लाइक्स भी मिले हैं। इससे पहले, एक व्यक्ति का ब्रेन सर्जरी के बीच गिटार बजाते हुए देखा गया था।
सर्जरी के बीच गेम खेलता मरीज।
- सर्जरी के बीच वीडियो गेम खेलते शख्स का वीडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा वीडियो
- इससे पहले ब्रेन सर्जरी के बीच गिटार बजाते मरीज का वीडियो भी हुआ था वायरल
Viral News: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज को सर्जरी के दौरान वीडियो गेम खेलते हुए देखा गया। एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट डॉ. सुमित घोष और डायलिसिस टेक्नीशियन डॉ. पिंकी मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर मरीज के इस वीडियो शेयर किया है। पोस्ट किए जाने के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक मरीज ऑपरेशन रूम में अस्पताल के बेड पर लेटा है और सर्जन उसकी सर्जरी कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता के बावजूद मरीज अपने मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलने में बिजी है।
इस सर्जरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, एक मिलियन से ज़्यादा लाइक्स भी मिले हैं। इससे पहले, एक व्यक्ति का ब्रेन सर्जरी के बीच गिटार बजाते हुए देखा गया था। सिल्वेस्टर कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर ने सोशल मीडिया मंच YouTube पर ये वीडियो शेयर किया था। जिसमें इस मरीज- क्रिश्चियन नोलन को दिखाया गया है। सेंटर के अनुसार, उनकी सर्जरी डॉ. रिकार्डो कोमोटर ने की थी। संगठन ने बताया कि ट्यूमर को हटाए जाने के दौरान नोलन को ब्रेन के ऑपरेशन के दौरान होश में रहने की आवश्यकता थी ताकि चिकित्सा पेशेवर उसकी शारीरिक निपुणता का मूल्यांकन और सुरक्षा कर सकें।
वीडियो में नोलन को उस वक्त गिटार बजाते हुए देख सकते हैं जब डॉक्टर उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। इसके अलावा, उनके सर्जन कोमोटर को वीडियो में नोलन की सर्जरी से उबरने के बारे में चर्चा करते हुए और इसमें शामिल चरणों की रूपरेखा बताते हुए दिखाया गया है। नोलन ने WSVN मियामी से कहा, 'यह इस दुनिया से बाहर की तरह था, जैसे कि, बस जागना और लोगों को अपने दिमाग के अंदर सक्रिय रूप से काम करते देखना। यह एक तरह का पागलपन भरा एहसास है।' उन्होंने बताया कि, 'जिम जा पाना और फिर से सक्रिय हो जाना, जो मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है। यह बहुत ही आश्चर्यजनक है, जैसे कि रिकवरी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited