इस वीडियो को देखकर बिचक जाएगा आपका मुंह, कढ़ी वाली पानी पूरी देख भड़क उठे लोग

Kadhiwali Panipuri: मार्केट में पानी पूरी के कई तरह के फ्लेवर आए हैं, लेकिन किसी ने भी अभी तक पानी पूरी में कढ़ी डालकर नहीं खाया होगा। आपके फेवरेट पानी पूरी में खट्टे पानी की जगह कोई अगर कढ़ी भरकर खिला दे तो यकीनन आपका मूड खराब हो जाएगा।

कढ़ी वाली पानी पूरी (इंस्टाग्राम)

Kadhiwali Panipuri: पानी पूरी हर किसी को पसंद होता है। भारत में लड़के-लड़कियां, बूढ़े-जवान-बच्चे सारे लोग बहुत ही चटखारे लेकर पानी पूरी खाते हैं। कई लोगों को मीठी पानी पूरी पसंद होती है, वहीं कई लोगों को तीखी पानी पूरी पसंद होती है। पानी पूरी के भीतर जो पानी भरा जाता है, उसका स्वाद लोगों को इतना भाता है कि कई लोग अलग से पानी लेकर पीते हैं। सोचिए कोई आपके फेवरेट पानी पूरी में खट्टे पानी की जगह कढ़ी भरकर खिला दे तो क्या होगा? हो सकता है आप उस पर भड़क जाएं।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर पानी पूरी में लोगों को कढ़ी भरकर खिला रहा है। यह देखकर लोगों का मूड खराब हो गया है। मार्केट में पानी पूरी के कई तरह के फ्लेवर आए हैं, लेकिन किसी ने भी अभी तक पानी पूरी में कढ़ी डालकर नहीं खाया होगा। इस प्रयोग को लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। देखें वीडियो-

End Of Feed