Viral Video: सड़क पर फूल बेच रही इस लड़की की असली फोटो आई सामने तो हैरान रह गए लोग

Viral Video: इंस्टाग्राम पर अंशा मोहन नाम का एक अकाउंट है। यह अकाउंट तस्वीर में दिख रही और फूल बेच रही लड़की का ही है। इस लड़की की असली तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है।

फूल बेचने वाली लड़की (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं अंशा मोहन
  • अंशा मोहन ने करवाया था फोटोशूट
  • वीडियो सामने आने के बाद हैरान हैं लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक लड़की ने बवाल मचा रखा था। यह लड़की सड़क किनारे फूल बेचती दिखाई दी थी। इस दौरान एक कैमरामैन इस लड़की की फोटो खींचता नजर आया था। इसके बाद लोगों ने सोचा था कि लड़की सच में फूल ही बेचती है। वहीं अब इस लड़की की असली तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि फूल बेचने वाली लड़की सांवले रंग की थी, जबकि यह लड़की गोरे रंग की है।

ओरिजनल तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

अगर आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा है तो हम आपको इसकी असली सच्चाई बताते हैं। इंस्टाग्राम पर अंशा मोहन नाम का एक अकाउंट है। यह अकाउंट तस्वीर में दिख रही और फूल बेच रही लड़की का ही है। दरअसल, यह लड़की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। इस लड़की का नाम अंशा मोहन है। अंशा मोहन ने पिछले दिनों सड़क पर फूल बेचने वाला फोटोशूट कराया था। यह फोटोशूट अंशा मोहन ने अगस्त महीने में कराया था। अब इस फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। देखें फोटोशूट वाला वीडियो-

End Of Feed