Video: बाढ़ जैसे हालात के बीच जयपुर एयरपोर्ट में पायलट ने इस अंदाज में मारी एंट्री, वीडियो पर होने लगी चर्चा

Jaipur Airport Rain Video: 1 अगस्त को शेयर किए गए जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट के इस वीडियो को अब तक 7,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस क्लिप को कई लाइक और कमेंट भी मिले हैं। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी।

जयपुर एयरपोर्ट पर ट्रॉली पर आता पायलट।

जयपुर एयरपोर्ट पर ट्रॉली पर आता पायलट।

Jaipur Airport Rain Video: दिल्‍ली-NCR की तरह जयपुर के भी कई हिस्‍सों में भी तेज बारिश हो रही है। हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हुआ जिसमें एयरपोर्ट के अंदर जलभराव से उपजे हालात को दिखाया गया है। इस जलभराव में कई लोग फंसे हुए थे, मगर सबसे ज्‍यादा चर्चा एक पायरल की हुई जिसने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JIA) के अंदर जाने के लिए लगेज ट्रॉली का सहारा लिया। क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे पायलट को ट्रॉली की मदद से पानी से भरे रास्ते को पार करना पड़ा। एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यहां पायलट विमान में चढ़ने से पहले ही उड़ान भर लेते हैं... उड़ान भरने के लिए ट्रॉली ही काफी है।'

वीडियो में आपको एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर पानी भरा हुआ दिखाई देगा। जब पायलट अंदर जाने का प्रयास करता है तो उसका पानी के बीच में से होते हुए जाना पड़ता इसलिए वो एक ट्रॉली पर चढ़ जाता है जिसे एयरपोर्ट का एक कर्मचारी धक्का दे रहा होता है। हालांकि इस दौरान भी उसे कई तरह की दुश्‍वारियों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बावजूद अंत में पायलट सकुशल बिना भीगे और आराम से एयरपोर्ट के अंदर पहुंच जाता है।

1 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस क्लिप को कई लाइक और कमेंट भी मिले हैं। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने लिखा, 'हर जगह उचित जल निकासी की समस्या है जिसके परिणामस्वरूप जलभराव होता है। यह वास्तव में शर्मनाक है।' दूसरे ने कहा कि, 'वाह, क्या प्रवेश द्वार है! मुझे उत्सुकता है कि औसत यात्री हवाई अड्डे में कैसे प्रवेश करेगा - शायद उन्हें नाव की आवश्यकता होगी, या अब यह एक वायु+जल बंदरगाह है?' तीसरे ने लिखा कि, 'सब कुछ नष्ट कर दिया, हमारे बुरे दिन वापस ला दिए। वो दिन बेहतर थे।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि, 'विकास अनलिमिटेड।' गौरतलब है कि, कुछ अन्य लोगों ने भी रोने वाले इमोजी का उपयोग करते हुए भी वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited