VIDEO: राह चलते शख्‍स से प्रैंक करना पड़ा महंगा, भोंपू बजाने पर पड़ा ऐसा कंटाप कि 360 डिग्री घूम गया युवक

Prank Goes Wrong: सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें प्रैंक करने वाले शख्‍स को दूसरे शख्‍स ने जोर का तमाचा जड़ द‍िया। ये नजारा देख यूजर्स भी सन्‍न रह गए।

prank goes wrong, prank video goes wrong, prank video, prank video funny, funny prank video, viral news, viral news in hindi, hindi news, viral

प्रैंक करने वाले को पड़ा कंटाप।

Prank Goes Wrong: आजकल आपने देखा होगा कि पब्लिक प्‍लेस पर प्रैंक करने वालों की तादात कुछ ज्‍यादा ही बढ़ गई है। पार्क, शॉपिंग मॉल और बाजार में ज्‍यादातर प्रैंक करने वाले आपको मिल ही जाएंगे। कई बार प्रैंक करने वाले यूट्यूबर्स की हरकतें गुदगुदाने का काम करती हैं लेकिन कई बार इनकी हरकतें लोगों को गुस्‍सा दिला देती हैं। मजाक है ये सोचकर कई बार लोग दांत पीस कर रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया, लेकिन इसमें जिस शख्‍स ने प्रैंक किया उसे कर्मों का फल तुरंत मिल गया। ये नजारा इतना अचानक हुआ कि यूजर्स भी इसे देखकर चौंक गए। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्‍स राह चलते लोगों के कान में भोंपू बजा रहा है। जब उसके पास से दूसरा युवक निकला तब उसने उसके साथ भी ऐसा ही किया। इसके बाद दूसरे शख्‍स ने गुस्‍से में आकर भोंपू पकड़े युवक को जोरदार कंटाप जड़ दिया।

एक्‍स पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर More Crazy Clips नामक हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आप दोनों युवकों के बीच हुए इस लफड़े को देख सकते हैं। 20 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रैंक करने वाला कैसे हर दूसरे को इंसान के कान में भोंपू बजा रहा है। जैसे ही एक आदमी उसके पास से गुजरता है वो युवक के उसके कान में भी भोंपू बजा देता है तभी शख्स पलटता है और बंदे को उंगली दिखाते हुए नाराजगी दिखाता है। कहता है कि, 'इस हरकत को बंद कर दो... बताऊं मैं कौन हूं...' ये कहते ही वो लड़के के कान में खींच के कंटाप मार देता है। तभी कैमरे में रिकॉर्डिंग कर रहे लोग भी आ जाते हैं और बताते हैं कि, 'भाई क्या हुआ... मजाक कर रहे थे।' इसी बात के साथ वीडियो खत्‍म हो जाता है।

यूजर्स ने किए कमेंट

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया कि, 'यूट्यूबर ने गलत बंदे के साथ प्रैंक कर लिया। वीडियो में देखिए।' इस पोस्ट को अब तक लाखों व्‍यूज और कमेंट मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि, '4 दिन तक थप्पड़ का एहसास रहेगा।' दूसरे ने कहा कि, 'प्रैंक को गैरकानूनी घोषित कर देना चाहिए।' तीसरे ने लिखा कि, 'जब लड़का, पुरुष से मिलता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited