Video: चीन की गर्मी में प्रेग्नेंट हो रहीं कारें ! इस अजीबोगरीब दावे का सच क्या है, वीडियो देख चौंक जाएंगे
Viral Video: इन दिनों चीन में एक कार की फोटो खूब वायरल हो रही है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि चीन में कारें प्रेग्नेंट हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत इन दावों की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन आइए इसके पीछे की सच्चाई जानते हैं।
कार की वायरल फोटो।
- चीन में कारों के प्रेग्नेंट होने का दावा
- सूरज की रोशनी और भीषण गर्मी को माना जा रहा वजह
- सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनीं ये कारें
Viral Video: चीन में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका असर लोगों के साथ-साथ कारों पर भी पड़ता दिख रहा है। एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप बढ़ती गर्मी के कारण चीन में कथित रूप से गर्भवती हो रही कारों को देख सकते हैं। दरअसल, चीन में इस दृश्य को देखने के बाद इसे गर्भवती कारों की संज्ञा दी जा रही है और तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है। देश में बढ़ते तापमान के कारण कारों पर लगी फिल्म उड़ गई है और सूज गई है, जिससे वे गर्भवती दिखाई दे रही हैं। इन गर्भवती कारों को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे कई कारें गर्मी की वजह से फूलने लगीं।
यह भी पढ़ें: अचूक निगाह पाने वाले भी हो गए फेल, मगर 10 सेकंड में 580 नहीं ढूंढ़ पाए
रैप गाइज़ के अनुसार, उच्च तापमान और सीधे सूरज की रोशनी के लंबे समय तक संपर्क में रहने से कार रैप की स्थायित्व और सुंदरता पर असर पड़ सकता है। अधिकतम तापमान के कारण रैप में बुलबुले बनने, फैलने या समय के साथ फीका पड़ने की संभावना होती है। हालांकि रैप को अल्ट्रावायलट किरणों से बचाने के लिए एक सुरक्षा परत लगी होती है जो इन समस्याओं से बचाव में मदद करती है। फिर भी आपके रैप के जीवन और उच्च क्षमता को बनाए रखने के लिए नियमित रखरखाव आवश्यक है।
6 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक सात लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। शेयर किए गए इस वीडियो को 3,700 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। एक अन्य व्यक्ति एक्स यूजर ने लिखा, 'हां, मैं इसे फोड़ना नहीं चाहता; आप नहीं जानते कि इसके अंदर रासायनिक गैसें हैं या नहीं।' दूसरे ने लिखा कि, 'पेंट प्रोटेक्शन फिल्म की रैपिंग खराब है। जब यह अधिक गर्म हो जाती है तो रैप में बुलबुले फैल जाते हैं।' तीसरे ने लिखा कि, 'लेकिन क्या कोई उपाय है कि आपातकालीन स्थिति में इन सूजे हुए कार कवरों को कैसे हटाया जाए ?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited